Hamirpur News: प्रतिभाओं को नहीं रोक पाती हैं बाधाएं, संसाधनों की कमी के बावजूद रोहित और प्रिंस ने पाई सफलता

Hamirpur News: कुतबपुर गांव के दो होनहार छात्र, रोहित और प्रिंस, संसाधनों की कमी के बावजूद शिक्षक पंकज खरे के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय परीक्षा पास कर आवासीय विद्यालय में दाखिल हुए।

Ravindra Singh
Published on: 17 July 2025 6:53 PM IST
Talents are not stopped by constraints, lack of resources Rohit and Prince found success
X

प्रतिभाओं को नहीं रोक पाती हैं बाधाएं, संसाधनों की कमी के बावजूद रोहित और प्रिंस ने पाई सफलता (Photo- Newstrack)

Hamirpur News: कुतबपुर खोड़ गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले रोहित और प्रिंस ने यह सिद्ध कर दिया कि संसाधनों की कमी प्रतिभा की राह में बाधा नहीं बन सकती। विद्यालय का भवन एक वर्ष पूर्व जर्जर होने के कारण गिरा दिया गया था, जिसके बाद गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शुरू की गई।

शिक्षक का मार्गदर्शन बना प्रेरणा

विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज खरे ने ना सिर्फ पढ़ाई की जिम्मेदारी निभाई बल्कि विद्यार्थियों की काउंसलिंग भी की। रोहित और प्रिंस के माता-पिता मजदूरी करते हैं और ये छात्र भी कभी-कभी मजदूरी में हाथ बंटाते थे। पंकज खरे ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और मजदूरी से रोका। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने पूरी लगन से अध्ययन किया।

प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मिली सफलता

शिक्षक पंकज खरे की प्रेरणा और छात्रों की मेहनत रंग लाई। रोहित और प्रिंस ने जयप्रकाश नारायण आवासीय विद्यालय की प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा पास की, जिसमें रोहित ने जिला स्तर पर चौथा और प्रिंस ने दसवां स्थान प्राप्त किया। अब वे दरियापुर कुण्डौरा स्थित आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क शिक्षा एवं आवासीय सुविधा प्राप्त करेंगे।

विद्यालय बना प्रेरणा का केंद्र

पंकज खरे बताते हैं कि अब उनके विद्यालय में आसपास के अन्य विद्यालयों से भी छात्र-छात्राएँ स्थानांतरित होकर आ रहे हैं। अब तक लगभग एक दर्जन नए दाखिले हो चुके हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सही दिशा और मार्गदर्शन से किसी भी कठिन परिस्थिति को बदला जा सकता है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!