Hapur News : हापुड़ में टेलीग्राम ई-कॉमर्स ठगी, 13.97 लाख रुपये निवेश हड़पने का मामला

Hapur News : हापुड़ में टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ई-कॉमर्स ठगी, 13.97 लाख रुपये का निवेश हड़पने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

Avnish Pal
Published on: 24 Oct 2025 11:05 AM IST
Hapur News : हापुड़ में टेलीग्राम ई-कॉमर्स ठगी, 13.97 लाख रुपये निवेश हड़पने का मामला
X

Hapur Cyber Scam ( Image From Social Media )

Hapur News:-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में साइबर ठगों ने एक बार फिर आम जनता को निशाना बनाया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी जितेंद्र गिरि को टेलीग्राम ग्रुप ‘WU-Commerce-5083’ में जोड़कर ई-कॉमर्स के नाम पर घर बैठे मोटी कमाई का झांसा दिया गया। ठगों ने “ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोशन” के नाम पर निवेश करवाकर 13.97 लाख रुपये हड़प लिए। जब रिटर्न देने की बारी आई तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छोटे मुनाफे का लालच देकर फंसाया

21 सितंबर 2025 को जितेंद्र को टेलीग्राम ग्रुप ‘WU-Commerce-5083’ में जोड़ा गया। वहां खुद को “ई-कॉमर्स एक्सपर्ट” बताने वाले ठग ने दावा किया कि कंपनी “दुनियाभर के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्रमोट” करती है और इससे निवेशकों को दोगुना-तीन गुना मुनाफा होता है।ठगों ने पीड़ित का अकाउंट wucommunity.com नाम की फर्जी वेबसाइट पर बनवाया और शुरुआत में 10 हजार रुपये का “डेमो इन्वेस्टमेंट” दिखाते हुए 850 रुपये “प्रॉफिट” के रूप में जोड़ दिए। इससे जितेंद्र का भरोसा जम गया और उसने विभिन्न माध्यमों से UPI, बैंक ट्रांसफर आदि से करीब 13,97,088 रुपये का निवेश कर दिया।

ठगी का अहसास होते ही पहुंचा थाने

निवेश के बाद जब जितेंद्र ने पैसे वापस लेने की कोशिश की, तो वेबसाइट और ग्रुप दोनों बंद मिले। अकाउंट का बैलेंस गायब था और ठगों से संपर्क भी नहीं हो सका। ठगी का अहसास होने पर जितेंद्र ने कोतवाली हापुड़ नगर में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया, “पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।”

तेजी से बढ़ रहे टेलीग्राम स्कैम

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मामला टेलीग्राम पर चल रहे “टास्क स्कैम” और “इनवेस्टमेंट फ्रॉड” का हिस्सा है। इसमें पहले छोटे-छोटे प्रॉफिट दिखाकर भरोसा जीता जाता है और फिर बड़ी रकम ऐंठ ली जाती है। ऐसे ग्रुप अक्सर “पोंजी स्कीम” के तर्ज पर काम करते हैं, जिसमें नए निवेशकों के पैसों से पुराने निवेशकों को नकली रिटर्न दिखाया जाता है।

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी

अनजान टेलीग्राम या व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शामिल न हों।

गारंटीड रिटर्न” या “नो रिस्क इन्वेस्टमेंट” जैसे ऑफरों से दूर रहें।

निवेश से पहले वेबसाइट या ऐप को Google पर जांचें और रिव्यू पढ़ें।

ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!