TRENDING TAGS :
Kanpur News: महिला के खाते से उड़ाए 34 लाख, टेलीग्राम पर ठगी का बड़ा खेल, मुकदमा दर्ज
Kanpur News: कानपुर में महिला से टेलीग्राम के जरिए 34 लाख की ठगी, NSE के नाम पर झांसा देकर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए पैसे
Kanpur Telegram fraud News
Kanpur News: साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे घर-घर की महिलाओं को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महर्षि दयानंद विहार निवासी सुधांशु शुक्ला की पत्नी पूजा शुक्ला साइबर ठगी का शिकार हो गईं। महज दो दिनों में शातिरों ने पूजा के बैंक खातों से 34 लाख 40 हजार रुपये उड़ा दिए। मामला सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है।
सुधांशु शुक्ला के अनुसार, 17 और 18 सितंबर को उनकी पत्नी टेलीग्राम एप के जरिए ठगों के जाल में फंस गईं। अज्ञात संस्था ने खुद को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) से जुड़ा बताकर एक फर्जी खाता खुलवाया और अलग-अलग टास्क पूरे करने के नाम पर लिंक भेजे। प्रलोभन में आकर पूजा ने अपने कैनरा बैंक के दो खातों से सात अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर 34,40,980 रुपये उन खातों में ट्रांसफर कर दिए, जो बाद में राजस्थान, कोलकाता, अहमदाबाद और अलीगढ़ में संचालित निकले।
ठगी का अहसास होने पर सुधांशु ने 19 सितंबर को ही 1930 साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी थी। लेकिन रकम वापस नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने थाने में लिखित तहरीर दी, जिस पर कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। साइबर क्राइम टीम बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है और जिन खातों में पैसा गया है, उनके होल्डर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!