TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशाम्बी में 43 लाख की ठगी का भंडाफोड़, साइबर ठग गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार
Kaushambi News: एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग पकड़ा, फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लाखों की ठगी।
कौशाम्बी में 43 लाख की ठगी का भंडाफोड़, साइबर ठग गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार (Video- Newstrack)
Kaushambi News: कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में साइबर क्राइम थाना कौशाम्बी पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गैंग लोगों को अश्लील वीडियो दिखाकर फर्जी मुकदमों में फँसाने और खुद को सीबीआई/सीआईडी अधिकारी बताकर डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर लाखों की ठगी करता था। पुलिस ने दबिश देकर गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद कौशाम्बी के एक पीड़ित से आरोपियों ने ₹31,500 की वसूली की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया गया। पुलिस की तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह राजस्थान, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में सक्रिय था और अब तक करीब ₹43 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।
गिरफ्तार आरोपी के नाम इस प्रकार है
1. शमीम उर्फ बाबुलाल पटेल पुत्र श्यामलाल पटेल, निवासी ग्राम मंगलो, थाना बाकल, कटनी (म.प्र.)
2. सुरेन्द्र पटेल पुत्र केशव पटेल, निवासी ग्राम मंगलो, थाना बाकल, कटनी (म.प्र.)
3. सोनू सेन पुत्र परसोत्तम सेन, निवासी ग्राम बमवार कला, थाना रेपुरा गंज, पन्ना (म.प्र.)
4. अरविन्द लोही पुत्र रोहित प्रसाद लोही, निवासी ग्राम खोरे, थाना रेपुरा गंज, पन्ना (म.प्र.)
अपराध का तरीका
सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर लोगों को अश्लील वीडियो दिखाकर फँसाना,खुद को सीबीआई/सीआईडी अधिकारी बताकर डराना, डिजिटल गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर पैसे वसूलना और ठगी की रकम फर्जी खातों के जरिए अलग-अलग राज्यों में ट्रांसफर करना।
आरोपियों के पास से 34 एंड्रॉयड मोबाइल
फोन,45 सिम कार्ड और 1 एप्पल लैपटॉप,
₹31,500 नकद बरामद की गया साथ ही बैंक खातों को फ्रीज कराते हुए आरोपियों के ऊपर धारा 10/25, 318(4)/319(2) बीएनआई एक्ट व 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
एसपी राजेश कुमार ने कहा –साइबर अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। आमजन को जागरूक रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। पुलिस हर स्तर पर ठगों को पकड़कर कानून के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!