Hapur News: हापुड़ में दिवाली का खतरनाक हादसा: पेट्रोल बम फोड़ते समय युवक झुलसा, वीडियो वायरल

Hapur News: हापुड़ में दिवाली की खुशियां हादसे में बदलीं, पेट्रोल बम फोड़ते वक्त युवक हनी झुलसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की।

Avnish Pal
Published on: 23 Oct 2025 5:30 PM IST (Updated on: 23 Oct 2025 5:34 PM IST)
Dangerous Diwali disaster in Hapur: Youth swings during petrol bomb blast, video goes viral
X

 हापुड़ में दिवाली का खतरनाक हादसा: पेट्रोल बम फोड़ते समय युवक झुलसा, वीडियो वायरल (Photo- Newstrack)

Hapur News: भारत में दिवाली का त्योहार खुशियों, रोशनी और रंग-बिरंगी आतिशबाजी का प्रतीक है। लेकिन इस बार हापुड़ के पटना मुरादपुर गांव में उत्सव का आनंद खतरनाक हादसे में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवक जोखिम भरे स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

रील बनाने के चक्कर में युवक ने किया जानलेवा स्टंट

जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लड़कों ने मिलकर एक खतरनाक पेट्रोल बम बनाया। उन्होंने पटाखों के साथ बड़ी मात्रा में पेट्रोल को पॉलिथीन में भरकर आग लगाई। जैसे ही पटाखे में धमाका हुआ, पेट्रोल के कारण आग की लपटें तेजी से फैल गईं और विस्फोट के साथ एक भयानक धुआँ और आग का गोल घेरे में फैल गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हनी इस दौरान अपने हाथ खोलकर रील बनाने का स्टंट कर रहा था। अचानक हुए धमाके और आग की लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवक बुरी तरह झुलस गया और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा।

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद हनी को नज़दीकी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर के कई हिस्से झुलस चुके हैं और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं और उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफनाक वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में धमाके की तीव्रता और आग की लपटों में फंसे युवक को देख लोग दंग रह गए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस भी इस वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की चेतावनी और सुरक्षा निर्देश

थाना प्रभारी हापुड़ देहात विजय गुप्ता ने कहा "दिवाली जैसे त्योहार पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करना जीवन के लिए गंभीर खतरा है। हम लोगों से अपील करते हैं कि सुरक्षित तरीके से ही त्योहार मनाएं। पेट्रोल बम, भारी आतिशबाजी या कोई भी असुरक्षित प्रयोग जीवन और संपत्ति दोनों के लिए घातक हो सकता है।"पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के खतरनाक स्टंट या पेट्रोल बम बनाने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञों की राय

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली जैसे त्योहारों पर आतिशबाजी का आनंद लेना सामान्य है, लेकिन भारी पेट्रोल बम या खतरनाक स्टंट से कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं। उनका सुझाव है कि केवल अधिकृत और सुरक्षित पटाखों का ही उपयोग किया जाए और बच्चों को इनसे दूर रखा जाए।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!