TRENDING TAGS :
Hapur News: रिलायंस रोड पर मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस-फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
Hapur News: हापुड़ के रिलायंस रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, हत्या या हादसा—हर एंगल से जांच।
रिलायंस रोड पर मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप (photo; social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र से शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रिलायंस रोड पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह-सुबह शव देख राहगीरों के होश उड़ गए और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान और परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने शव की पहचान गांव गालंद निवासी 45 वर्षीय नीटू के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक, नीटू पास के एक वेयरहाउस में काम करता था। नीटू का शव मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम साक्ष्य
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी विनीत भटनागर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं। एएसपी ने पुलिस टीम को निर्देश दिए हैं कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और किसी भी एंगल को अनदेखा न किया जाए।
हर एंगल से हो रही जांच, उठ रहे सवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नीटू शराब पीने का आदी था, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा।पुलिस इस मामले में हत्या, हादसा या अन्य किसी कारण समेत हर एंगल से जांच कर रही है। अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत, लोगों में फैली तरह-तरह की चर्चाएं
इस घटना के बाद पिलखुवा और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे संदिग्ध मौत बता रहा है तो कुछ लोग शराब और झगड़े को वजह मान रहे हैं। पुलिस टीम हर दिशा में सुराग तलाश रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!