TRENDING TAGS :
Hapur नशे में धुत रोडवेज चालक ने हापुड़ में मचाई दहशत! तेज रफ्तार बस से बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
Hapur News : हापुड़ में नशे में धुत रोडवेज चालक ने मचाई दहशत, तेज रफ्तार बस से पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, प्रशासन पर सवाल उठे।
Drunk Roadways Driver Causes Chaos in Hapur ( Image From Social Media )
Hapur News:-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बुधवार की सुबह का नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। मेरठ रोड फ्लाईओवर पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब रोडवेज की एक बस अचानक बेकाबू होकर पुलिसकर्मी और राहगीरों की ओर झपटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था और बस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था। चीख-पुकार मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी ने अपनी फुर्ती से छलांग लगाकर जान बचाई, वरना कुछ सेकंड की देर से वह बस के पहियों तले आ सकता था।
घटना का दृश्य था भयावह
फ्लाईओवर पर खड़ी गाड़ियों में बैठे लोग डर के मारे बाहर नहीं निकले। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से बची। कुछ राहगीरों ने अपनी गाड़ियों से कूदकर भाग कर जान बचाई। इसी बीच, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए बस को घेर लिया और किसी तरह चालक को काबू में किया।
यातायात निरीक्षक छविराम ने बताया कि बस हापुड़ डिपो की थी और चालक शराब के नशे में था। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर चालक का 16,000 रूपये का चालान काटा गया है। पुलिस ने रोडवेज अधिकारियों को इस घटना की रिपोर्ट भेज दी है और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।“बस झपट पड़ी जैसे मौत चली आ रही हो…” प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दहला देने वाली कहानी
प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया,
“बस इतनी तेज और टेढ़ी-मेढ़ी चल रही थी कि लगा कोई अनहोनी हो जाएगी। पुलिसकर्मी ने जैसे ही छलांग लगाई, बस उसके बिल्कुल करीब से निकल गई। बस के पीछे लोग जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए भाग रहे थे।”वहीं, उस पुलिसकर्मी ने भी अपनी आपबीती सुनाई।
“मैं ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा था। अचानक देखा कि बस सीधे मेरी ओर आ रही है। ड्राइवर की आंखें लाल थीं, वो पूरी तरह नशे में था। मैंने जैसे-तैसे खुद को सड़क के किनारे फेंका, नहीं तो आज मेरी जान चली जाती।”
पूरे रोडवेज विभाग पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर रोडवेज प्रशासन नशे में ड्यूटी करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कदम क्यों नहीं उठा रहा। क्या यात्रियों और आम जनता की जान इतनी सस्ती हो गई है कि शराब पीकर बस चलाने वाले को जिम्मेदारी दी जाती है?
स्थानीय लोगों ने रोडवेज और परिवहन विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि “हर दिन सैकड़ों लोग इन बसों से सफर करते हैं। अगर ऐसा चालक यात्रियों से भरी बस लेकर सड़क पर निकले, तो कोई भी पल आखिरी साबित हो सकता है।”
पुलिस की सख्त कार्रवाई और आगे की जांच शुरू
पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक नशे में था। हापुड़ पुलिस ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है और संबंधित विभाग को भेज दी है। वहीं, रोडवेज अधिकारियों ने भी चालक को सस्पेंड करने और जांच कमेटी गठित करने के आदेश दे दिए हैं।
जनता में रोष “नशे में ड्राइविंग हत्या के समान अपराध”
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने सख्त नाराजगी जताई है। कई लोगों ने कहा कि “नशे में वाहन चलाना हत्या की कोशिश से कम नहीं। अगर समय रहते पुलिसकर्मी खुद को न बचाते, तो आज एक और सिपाही शहीद हो जाता।”वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। लोग रोडवेज की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!