TRENDING TAGS :
Hapur News: कमाई के लालच में मौत की सवारी, बस की छत पर बैठे यात्री, पुलिस नें काटा चालान
Hapur News: एक बस में जितने लोगों की क्षमता है, उससे दोगुने-तिगुने यात्रियों को भरा जा रहा है। अंदर जगह न मिलने पर लोग छत पर बैठाए जा रहे हैं।
कमाई के लालच में मौत की सवारी, बस की छत पर बैठे यात्री (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग- (NH-9) पर एक प्राइवेट बस 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी और उसकी छत पर यात्री खुलेआम बैठे हुए थे। सड़क पर हर गुजरने वाले की सांसें थम गईं। मानो किसी फिल्म का खतरनाक सीन हकीकत में बदल गया हो। यह लापरवाही यात्रियों की जान को दांव पर लगाने से कम नहीं थी।
कैमरे में कैद मौत का खेल
वायरल वीडियो में देखा गया कि बस के अंदर की सीटें भरते ही यात्रियों को सीधे छत पर चढ़ा दिया गया। हवा का मजा लेने निकले लोग यह भूल बैठे कि नीचे मौत मंडरा रही है। जरा सी ब्रेक या झटका, और सबकुछ खत्म। यह दृश्य देखकर लोग बस यही कह रहे थे "यह सफर नहीं, मौत का खेल है।"
कमाई की हवस, जान से खिलवाड़
प्राइवेट बस संचालक यात्रियों की संख्या से ज्यादा किराया वसूलने के लालच में जानलेवा कदम उठा रहे हैं। एक बस में जितने लोगों की क्षमता है, उससे दोगुने-तिगुने यात्रियों को भरा जा रहा है। अंदर जगह न मिलने पर लोग छत पर बैठाए जा रहे हैं। यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को खुली चुनौती है।
पुलिस हरकत में, 12 हजार का जुर्माना
वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस पर 12,000 हजार रुपये का चालान ठोका। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192, 207, 181 और 179 के तहत की गई है। साथ ही चालक और बस संचालक को सख्त चेतावनी दी गई है।
यातायात प्रभारी का अलर्ट मैसेज
हापुड़ यातायात प्रभारी छवि राम ने कहा कि बस की छत पर यात्रियों को बैठाना बेहद खतरनाक और गैरकानूनी है। यह सीधे यात्रियों की जान से खिलवाड़ है। ऐसे मामलों में संचालक और चालक किसी भी हादसे के लिए जिम्मेदार होंगे। हमने बस पर 12 हजार का चालान किया है। आगे से किसी ने भी नियम तोड़े, तो सख्त कार्रवाई तय है।”
सवालों के घेरे में व्यवस्था
यह मामला सिर्फ एक चालान का नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब हाईवे पर इतनी बड़ी लापरवाही हो रही थी, तो NH-9 पर तैनात पुलिस चौकियां और पेट्रोलिंग टीमें क्या कर रही थीं।क्या उन्हें यह नजारा नजर नहीं आया?क्या प्रशासन हादसा होने के बाद ही हरकत में आता है?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!