Hapur News: हाईवे पर मौत का सफर: बस की छत पर सवार यात्री, पुलिस नें भी फेर ली नजर

Hapur News: गांवों में मजबूरी में होता है ऐसा सफर, हाईवे पर यह नजारा बना खतरनाक दृश्य।

Avnish Pal
Published on: 4 Sept 2025 4:40 PM IST
Hapur News: हाईवे पर मौत का सफर: बस की छत पर सवार यात्री, पुलिस नें भी फेर ली नजर
X

हाईवे पर मौत का सफर  (photo: social media ) 

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया है। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक तेज रफ्तार बस की छत पर बैठे यात्री खुलेआम मौत से खेलते नजर आए। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया। आमतौर पर गांवों की कच्ची सड़कों पर लोग मजबूरी में ऐसे सफर करते हैं, लेकिन हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर यह नजारा वाकई खतरनाक था।

मौत की ओर बढ़ता सफर, ड्राइवर ने नियमों को दिया ठेंगा

जानकारी के अनुसार, बस चालक ने न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं बल्कि यात्रियों की जान को भी दांव पर लगा दिया। हाईवे पर 90-100 की स्पीड से दौड़ रही बस की छत पर बैठे लोग हर पल अपनी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। ज़रा सी ब्रेक या संतुलन बिगड़ने पर बड़ा हादसा तय था।

पांच थाना क्षेत्र से गुजरी, लेकिन पुलिस रही मूकदर्शक!

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह बस पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों से होकर गुजरी। जगह-जगह हाईवे पर पुलिस गाड़ियां मौजूद थीं, लेकिन किसी ने भी इस बस को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। सवाल ये उठता है कि जब आम जनता को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पर चालान काट दिया जाता है, तो इतनी बड़ी लापरवाही पर आंखें क्यों मूंद ली जाती हैं? क्या नियम सिर्फ कमजोर और आम जनता के लिए ही बने हैं?

वीडियो वायरल,लोग बोले यह हादसे का न्यौता है

बस की छत पर बैठे यात्रियों का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,सोशल मिडिया पर लोंगो नें सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूज़र ने लिखा “यह तो चलती-फिरती कब्रगाह है, प्रशासन कब जागेगा?”।दूसरे ने कहा “हाईवे पर इतने सीसीटीवी और चौकसी की बात होती है, फिर ऐसे नजारे कैसे नजरअंदाज हो जाते हैं?”वहीं, कुछ लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा “क्या हादसे का इंतजार किया जा रहा है?”

यातायात प्रभारी का बयान

इस सनसनीखेज मामले में यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि"वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। संबंधित बस और चालक की पहचान कराई जा रही है। इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चालक और बस मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही हाईवे पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती और भी सख्त की जाएगी।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!