TRENDING TAGS :
Hapur News: खेत में मिली किसान की लाश, गांव में मचा हड़कंप, हत्या या हार्ट अटैक?
Hapur News: सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर काम करने जा रहे थे, तभी नरबीर का शव पड़ा देखा। मृतक के भाई अजब सिंह तोमर ने बताया कि नरबीर बेहद मेहनती था।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह गांव चंदपुरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई। 45 वर्षीय किसान नरबीर का शव उनके ही खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और परिजन उमड़ पड़े। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी।
सुबह-सुबह खेत में मिला शव, ग्रामीणों के उड़े होश
सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर काम करने जा रहे थे, तभी नरबीर का शव पड़ा देखा। मृतक के भाई अजब सिंह तोमर ने बताया कि नरबीर बेहद मेहनती था। परिवार के भरण-पोषण के लिए खेती के साथ प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता था। उसके परिवार में पत्नी बबीता और दो बेटे सागर व डेविड हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस-फोरेंसिक टीम की मौके पर जांच
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। मामला संदिग्ध होने पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए भेज दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या या दिल का दौरा? पुलिस की जांच जारी
प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया, “मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह हार्ट अटैक का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली कारण सामने आएगा। फिलहाल परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।“
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना के बाद से ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नरबीर की मौत अचानक हुई, लेकिन उसके हालात संदिग्ध हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!