Hapur News : महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 12 किलो से अधिक माल और हजारों की नकदी बरामद

Hapur News : हापुड़ में महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 12 किलो गांजा और 73 हजार से अधिक नकदी बरामद, पुलिस कर रही जांच

Avnish Pal
Published on: 17 Oct 2025 4:51 PM IST
Hapur News : महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 12 किलो से अधिक माल और हजारों की नकदी बरामद
X

Hapur Drug Smuggler Arrest  ( Image From Social Media )

Hapur News:-उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना धौलाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो 778 ग्राम अवैध गांजा और 73,350 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में सक्रिय थे और उड़ीसा से सस्ते दामों पर माल लाकर हापुड़ व आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

शक के आधार पर हुई कार्रवाई, खुली तस्करी की परतें

पुलिस के मुताबिक, थाना धौलाना क्षेत्र में ग्राम शेखपुर खिचरा के पास शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक और महिला पैदल आते दिखाई दिए। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा और नगदी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फिरासत पुत्र खिलाफत, निवासी मोहल्ला दखनईया, नई मस्जिद के पास ग्राम वैट थाना सिम्भावली (वर्तमान में मुगल गार्डन के पास पिपलैडा थाना धौलाना) और आसिफा पत्नी फिरोज, निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

शातिर तस्करों का नेटवर्क उड़ीसा से लेकर पश्चिमी यूपी तक फैला

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं, जो उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा मंगवाकर उसे छोटे-छोटे पैकेट (पुड़ियों) में पैक करते थे। फिर यह पुड़ियां स्थानीय बाजारों, गांवों और कस्बों में ऊंचे दामों पर बेच दी जाती थीं।इनका नेटवर्क केवल हापुड़ तक सीमित नहीं था, बल्कि मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों तक फैला हुआ था। पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी पहचान में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी का बयान

थाना धौलाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया “गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पेशेवर तस्कर हैं। ये लोग लंबे समय से गांजा सप्लाई का धंधा कर रहे थे। बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है, जल्द ही पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।”

अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश

थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल खंगाली जा रही हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो इनके संपर्क में हैं या जिनसे ये उड़ीसा से गांजा मंगवाते थे। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क में कई स्थानीय युवक भी शामिल हैं जो पुड़ियों में माल बेचने का काम करते थे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!