Chandauli News: बिहार में शराब तस्करीः पुरुषों से पीछे नहीं हैं महिलाएं, 8 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया था।

Sunil Kumar
Published on: 25 Aug 2025 11:51 AM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। यह गिरफ्तारी लोको कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल के पास की गई। इनके पास से करीब 98.3 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत बिहार में 1.20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह घटना दर्शाती है कि अवैध शराब के धंधे में अब महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।

संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया था। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा की देखरेख में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरपीएफ से मिले इनपुट के आधार पर 24 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे लोको कॉलोनी में चेकिंग की जा रही थी, तभी इन 8 तस्करों को पकड़ा गया।

पकड़े गए तस्कर और उनकी रणनीति

पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए तस्करों ने बताया कि वे आसपास के लाइसेंसी शराब ठेकों से शराब खरीदते थे और फिर उसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां इसकी भारी मांग है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। गिरफ्तार किए गए लोगों में बिहार के औरंगाबाद, रोहतास और डेहरी जिले के साथ-साथ वाराणसी का एक व्यक्ति भी शामिल है। यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था।

बरामद शराब और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने तस्करों के पास से अलग-अलग ब्रांड की 98.3 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसमें 8च्ड, आफ्टर डार्क, ऑफिसर चॉइस जैसी अंग्रेजी शराब और विंडसर व ब्लू लाइम जैसी देसी शराब शामिल है। यह सारा माल टेट्रा पैक में था, जिसे आसानी से छिपाया जा सकता था। पुलिस ने इस संबंध में अलीनगर थाने में मु.अ.सं. 384/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी और आरपीएफ टीम के सदस्य शामिल थे। इस गिरफ्तारी से यह साफ होता है कि अवैध कारोबार में अब सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं। यह समाज के लिए एक चिंता का विषय है, जिस पर ध्यान देना ज़रूरी है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!