TRENDING TAGS :
Hapur News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Hapur News: पीड़ित चांद मोहम्मद ने साइबर थाने में एक ठगी का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2022 को उनके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को इमरान बताया।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर में बिलाल मस्जिद के पास रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर ठगी की घटना को अंजाम दे डाला। शातिर साइबर ठगों ने व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत करा कार्यवाही की मांग की हैं।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित चांद मोहम्मद ने साइबर थाने में एक ठगी का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2022 को उनके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को इमरान बताया। आरोपी ने विदेश भेजने के लिए वीजा दिलाने का लालच देकर पीड़ित को मेरठ के सिवाल खास बुलाया। वहां मुलाकात के दौरान आरोपी ने वीजा और अन्य खर्चों के नाम पर चांद मोहम्मद से 20,000 रुपये नकद ले लिए और कहा कि वह जल्द ही संपर्क करेगा।
कुछ दिन बाद आरोपी ने फिर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया और पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर विश्वास जीता। इस बार उसने विभिन्न बहानों से पीड़ित से एक लाख रुपये और ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी ने पीड़ित को बहाने बाजी कर फंसाए रखा, लेकिन कुछ समय बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर भी बंद हो गया। चांद मोहम्मद को तब जाकर साइबर ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
साइबर थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को दर्शाती है, जिसमें ठग लोग भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने या अन्य लालच देकर ठग लेते हैं।
इसके बाद भी आरोपी ने पीड़ित को बहानेबाजी कर फंसाए रखा, लेकिन कुछ समय बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर भी बंद हो गया। चांद मोहम्मद को तब जाकर साइबर ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge