Hapur News: दीपावली से पहले FSDA की बड़ी कार्रवाई: 15 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त और नष्ट

Hapur News: दीपावली से पहले FSDA ने हापुड़ में 15 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त कर मौके पर नष्ट किया।

Avnish Pal
Published on: 15 Oct 2025 11:05 AM IST
Hapur News: दीपावली से पहले FSDA की बड़ी कार्रवाई: 15 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त और नष्ट
X

Hapur News

Hapur News: दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस के सहयोग से अमरोहा से दिल्ली ले जाए जा रहे करीब 15 क्विंटल मिलावटी पनीर को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।प्रारंभिक जांच में पनीर बदबूदार और संदिग्ध मिलावटी पाया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4.2 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में स्वास्थ्य जोखिमों को रोकने के लिए अहम कदम मानी जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में मिलावटी पनीर और डेयरी उत्पादों के कई मामले सामने आए हैं।

क्या है पूरा मामला

जिला मजिस्ट्रेट के सख्त निर्देशों पर FSDA की टीम ने छिजारसी टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने गजरौला (अमरोहा) की न्यूरोन डेयरी के मालिक रफीक अहमद के नाम से पंजीकृत एक टाटा 407 वाहन को रोका, जो दिल्ली की ओर पनीर लेकर जा रहा था।वाहन की तलाशी में करीब 15 क्विंटल (1500 किलोग्राम) पनीर बरामद हुआ। मौके पर ही टीम ने परीक्षण किया, जिसमें पनीर खराब और मिलावटी पाया गया। तत्काल दो नमूने लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए।चूंकि पनीर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था, इसलिए प्रशासन ने छिजारसी पुलिस चौकी के पीछे जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर पूरे पनीर को वहीं नष्ट कर दिया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ FSSAI एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अभियान में शामिल टीम

यह कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा (द्वितीय) सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमेद्र सिंह, आर.पी. सिंह, प्रियंक श्रीवास्तव और आर.पी. गुप्ता शामिल रहे।FSDA अधिकारियों ने बताया कि दीपावली से पहले जिलेभर में मिलावटी मिठाइयों और डेयरी उत्पादों पर शिकंजा कसने के लिए 24 घंटे चेकिंग अभियान जारी है। स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!