TRENDING TAGS :
Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 कुंतल मिलावटी पनीर जब्त
Hapur News: दीपावली से पहले गढ़मुक्तेश्वर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने 12 कुंतल मिलावटी पनीर जब्त कर जेसीबी से गड्ढे में दबाकर नष्ट कराया।
Mathura News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में दीपावली पर्व से पहले मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार देर रात नेशनल हाईवे स्थित अठसैनी के पास एक ढाबे से महिंद्रा बोलेरो पिकअप में लाया जा रहा करीब 12 कुंतल मिलावटी पनीर जब्त किया गया। बरामद पनीर की अनुमानित कीमत 3 लाख 24 हजार रुपए बताई जा रही है।
चैकिंग के दौरान पकड़ी गाड़ी
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम को सूचना मिली थी कि अमरोहा से हापुड़ की ओर भारी मात्रा में पनीर की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर कार्रवाई की।टीम के अनुसार बोलेरो चालक ने अठसैनी के एक होटल पर खाना खाने के लिए वाहन रोका था।
उसी समय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और वाहन की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान गाड़ियों में लदा पनीर प्रथम दृष्टया मिलावटी, बदबूदार और उपभोग के अयोग्य पाया गया। तत्काल टीम ने पनीर का नमूना लिया और शेष माल को जब्त कर लिया।स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जब्त किए गए पनीर को मौके पर ही जेसीबी मशीन मंगवाकर गड्ढे में दबाकर नष्ट करा दिया गया। इस दौरान हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई, जो कार्रवाई को देखती रही।सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोरों पर सख्त नजर रखी जा रही है। जिलेभर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “त्योहारों के दौरान खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
यह टीम रही मौजूद
इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंक श्रीवास्तव भी शामिल रहे। टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, त्योहारों के समय नकली पनीर, मावा, तेल और मिठाइयों की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!