Hapur News: हापुड़ में एक्सपायरी अचार का बड़ा घोटाला, खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री को किया सील

Hapur News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने नर्मदा फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री पर मारा छापा, 250 ड्रम सड़ा-गला अचार बरामद, कई जिलों में सप्लाई का खुलासा

Avnish Pal
Published on: 9 Oct 2025 10:05 PM IST
Big scam of expired pickles in Hapur, food safety department seals factory
X

हापुड़ में एक्सपायरी अचार का बड़ा घोटाला, खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री को किया सील (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित नर्मदा फूड प्रोडक्ट नामक आचार फैक्ट्री से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने गुरुवार शाम बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विभाग ने लगभग 40 लाख रुपए मूल्य का एक्सपायरी अचार जब्त किया। करीब 250 ड्रम सड़ा-गला और एक्सपायरी अचार बरामद हुआ। इसके साथ ही फैक्ट्री को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया।

फैक्ट्री की शर्मनाक करतूतें

जानकारी के अनुसार, नर्मदा फूड प्रोडक्ट लंबे समय से पुराने, सड़े-गले और एक्सपायरी अचार को दोबारा पैक करके विभिन्न बाजारों में बेच रही थी। विभागीय जांच में यह सामने आया कि जब्त किए गए अचार में से कुछ पांच साल पुराने थे। ऐसे उत्पाद उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं। कंपनी संचालक पर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, इस फैक्ट्री से प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की गई थी। मौके पर पहुंचकर विभागीय टीम ने संपूर्ण निरीक्षण और छापा मारा।

विभागीय टीम की कार्रवाई और पूछताछ

खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज, खाद्य निरीक्षक आरपी गुप्ता, आरपी गंगवार और साहिस्ता की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने फैक्ट्री से अचार के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि नर्मदा फूड प्रोडक्ट कई शहरों और जिलों में एक्सपायरी अचार की सप्लाई कर रहा था। विभाग ने कहा कि कंपनी संचालक से पूछताछ जारी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा खाने-पीने की वस्तुएं खरीदते समय निर्माण और समाप्ति तिथि की जांच अवश्य करें।किसी भी संदिग्ध उत्पाद की सूचना तुरंत विभाग को दें। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सपायरी अचार खाने से पाचन संबंधी बीमारियां, पेट में संक्रमण और अन्य गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं।

फैक्ट्री और स्थानीय प्रभाव

फैक्ट्री का नाम: नर्मदा फूड प्रोडक्ट,बरामद अचार की अनुमानित कीमत: 40 लाख रुपए,बरामद अचार की मात्रा: लगभग 250 ड्रम, स्थानीय व्यापारियों और उपभोक्ताओं में इस घटना को लेकर भय और चिंता की लहर है। विभाग ने बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के नकली या एक्सपायरी खाद्य उत्पाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभाग की सख्त चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। विभाग ने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!