Hapur News: व्यापारी से 26.16 लाख की ठगी, रकम मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Hapur News: पीड़ित व्यापारी ने खुद को ठगा और असुरक्षित महसूस करते हुए हापुड़ एसपी को शिकायत पत्र सौंपा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Avnish Pal
Published on: 21 Aug 2025 8:27 PM IST
Cheating of Rs 26.16 lakh from businessman, threatening to deliberately kill him for demanding money
X

व्यापारी से 26.16 लाख की ठगी, रकम मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिलखुवा के एक कारोबारी ने दिल्ली के व्यापारी पर 26.16 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। खास बात यह है कि जब पीड़ित ने अपनी मेहनत की कमाई लौटाने की मांग की तो उसे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो व्यापारी वर्ग में खलबली मच गई। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित आशीष जैन, जो लक्की मेटल इंडस्ट्रीज (मसूरी रोड, पिलखुवा) के संचालक हैं, ने बताया कि वे बैटरी स्क्रैप को पिघलाकर लीड (रंगा) तैयार करने का काम करते हैं। 21 मई 2025 को उन्होंने दिल्ली के विबग्योर मेटलायज कंपनी के मालिक प्रवीण गुप्ता को 26,16,851 रुपये का लीड माल ई-वे बिल के जरिए भेजा था। शुरुआत में आरोपी ने आंशिक भुगतान कर भरोसा बनाए रखा, लेकिन बाद में बाकी रकम चुकाने से साफ मुकर गया। इतना ही नहीं, उसने आशीष जैन का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

धमकी से दहला व्यापारी

आशीष जैन का कहना है कि जब उन्होंने बार-बार फोन कर रकम मांगी तो प्रवीण गुप्ता ने गाली-गलौच की और साफ शब्दों में धमकाया और कहा “अगर दोबारा फोन किया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित व्यापारी ने खुद को ठगा और असुरक्षित महसूस करते हुए हापुड़ एसपी को शिकायत पत्र सौंपा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने की कार्रवाई

पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी प्रवीण गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

व्यापारियों में हड़कंप

इस घटना से स्थानीय व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। कारोबारी अब व्यापारिक लेन-देन में और सतर्कता बरतने तथा पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!