Hapur News: कृषि भूमि बेचने के नाम पर 45.80 लाख की ठगी, विरोध करने पर बंधक बनाकर दी जान से मारने की धमकी

Hapur News: पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने हथियार के बल पर उन्हें और उनके बहनोई को घर में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी।

Avnish Pal
Published on: 9 Aug 2025 5:20 PM IST
45.80 lakhs cheated in the name of sale of agricultural land, threatened with death by holding hostage for protesting
X

कृषि भूमि बेचने के नाम पर 45.80 लाख की ठगी, विरोध करने पर बंधक बनाकर दी जान से मारने की धमकी (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी निवासी सागर त्यागी ने चार लोगों पर कृषि भूमि का बैनामा करने का झांसा देकर 45.80 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने हथियार के बल पर उन्हें और उनके बहनोई को घर में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एक महिला और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

सागर त्यागी के मुताबिक, उन्होंने कृषि भूमि खरीदने के लिए चार प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क किया था। 10 जून को डीलरों ने उनकी मुलाकात राजसिंह उर्फ रिंकू, रितिक, प्रियांशु और राजेश्वरी से कराई। आरोपियों ने 36.11 लाख रुपये प्रति पक्का बीघा के हिसाब से सौदा तय किया। उसी दिन पीड़ित ने 95 हजार रुपये नकद बतौर बयाना दे दिए। 12 जून को आरोपियों ने डीलरों के माध्यम से 10 लाख रुपये नकद और 5.25 लाख रुपये का केसीसी ऋण चुकाने के लिए भी उनसे रकम ली। 19 जून को बैनामे की तिथि तय की गई।

पीड़ित का कहना है कि इस दिन उन्होंने अपनी मां के खाते से आरोपियों के खातों में 29.60 लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर किए और शेष रकम की व्यवस्था कर सब रजिस्टार कार्यालय पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं आए।फोन पर संपर्क न होने पर सागर त्यागी अपने बहनोई के साथ आरोपियों के घर पहुंचे, जहां उन्हें कथित रूप से हथियार के बल पर बंधक बनाकर धमकी दी गई। बाद में पता चला कि आरोपी अपनी भूमि पहले ही बेच चुके थे। अब न तो वे बैनामा कर रहे हैं और न ही रकम लौटा रहे हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि, पीड़ित की तहरीर पर एक महिला सहित उसके तीन पुत्रो पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गईं हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!