Hapur: गढ़मुक्तेश्वर में मुठभेड़, पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कुख्यात बदमाश घायल होकर गिरफ्तार

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस चेकिंग के दौरान दो कुख्यात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल होकर गिरफ्तार।

Avnish Pal
Published on: 6 Nov 2025 9:54 PM IST
Hapur: गढ़मुक्तेश्वर में मुठभेड़, पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कुख्यात बदमाश घायल होकर गिरफ्तार
X

Hapur News

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गुरुवार की देर शाम गोलियों की गूंज से दहल उठा, जब झडीना नहर पटरी पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभालते हुए जबरदस्त फायरिंग की, जिसमें दोनों कुख्यात बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम झडीना नहर पटरी पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक तेज रफ्तार में आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। जानलेवा फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही पकड़ लिए गए।

घायल हुए दोनों कुख्यात बदमाश, मेरठ के रहने वाले

पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान इस्लामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम राधना, थाना किठौर, जनपद मेरठ (वर्तमान पता मोहल्ला आदर्श नगर, स्याना बस अड्डा के पीछे, थाना गढ़मुक्तेश्वर) और आजाद उर्फ एजाज पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जेई नगला, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ (वर्तमान पता वही) के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक, दोनों लंबे समय से क्षेत्र में गौकशी और अवैध मांस तस्करी के बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं। दोनों अपने आप को "गिरोह संचालक" बताते हैं और इलाके में सक्रिय कई अपराधियों से संपर्क में हैं।

मौके से बरामद हुआ भारी असलहा और उपकरण

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तलाशी ली तो इस्लामुद्दीन के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (नाल में फंसा) मिला। वहीं आजाद उर्फ एजाज से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।इसके अलावा उनके पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल और गौकशी के उपकरणों से भरा बोरा भी मिला, जिससे साफ है कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुठभेड़ के दौरान इस्लामुद्दीन के दाहिने पैर और आजाद के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

पुलिस ने दिखाई बहादुरी

थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस टीम ने पूरी सावधानी और बहादुरी के साथ कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिसकर्मी बदमाशों की गोलियों से बाल-बाल बचे, लेकिन किसी ने मैदान नहीं छोड़ा। यह मुठभेड़ अपराधियों के लिए चेतावनी है कि कानून से बड़ा कोई नहीं।”दोनों आरोपियों की अन्य जनपदों से क्राइम कुंडली खगाली जा रही हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!