TRENDING TAGS :
Hapur News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हाफिजपुर, मंदिर लुटेरे गैंग का पर्दाफाश
Hapur News: हाफिजपुर में पुलिस और मंदिर लुटेरे गैंग के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
Hapur News
Hapur News:-हापुड़ जिले की हाफिजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक ऐसी कार्रवाई की जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मंदिरों से घंटा-त्रिशूल चुराने वाले शातिर गिरोह और पुलिस के बीच ब्रजनाथपुर नहर पुल पर मुठभेड़ हुई। गोलियों की गड़गड़ाहट से इलाका थर्रा उठा। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए, जबकि तीसरे साथी को जिंदा दबोच लिया गया।
गोलियां चलने से मचा हड़कंप
पुलिस टीम देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी अचानक एक कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने बिना समय गंवाए पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। करीब 10 मिनट तक चली इस मुठभेड़ में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा।
पुलिस का एक्शन, दो घायल, एक दबोचा गया
आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग से दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। तीसरा बदमाश घेराबंदी में फंस गया और हथियार डालकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामद हुआ भारी माल
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कार की तलाशी ली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।तमंचे और जिंदा कारतूस,मंदिरों से चुराए गए घंटों के टुकड़े व त्रिशूल,चोरी के औजार,वारदात में इस्तेमाल कार सहित सभी सामान को जब्त कर लिया गया है।।
सीओ पिलखुवा का बड़ा बयान
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने कहा "ये गिरोह लंबे समय से मंदिरों को टारगेट कर रहा था। इनका तरीका यह था कि रात में सुनसान इलाकों में बने मंदिरों पर धावा बोलकर घंटा-त्रिशूल समेत कीमती सामान चुराते थे। अब तक ये कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हमारी टीम लगातार इनकी तलाश में थी और आखिरकार इनका खेल खत्म कर दिया गया।"पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने ही हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर के हनुमान मंदिर से घंटा चुराया,बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा के हनुमान मंदिर से त्रिशूल गायब किया।यानी ये सिर्फ साधारण चोर नहीं बल्कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाले कुख्यात अपराधी थे।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई,आस मोहम्मद, निवासी गांव गिनोरा शेख, थाना कोतवाली देहात,सद्दाम खान, निवासी गांव गिनोरा शेख, थाना कोतवाली देहात,योगेश, निवासी गांव गिनोरा शेख,इन तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके गैंग और कनेक्शनों की जांच कर रही है।
इलाके में फैली दहशत, लोगों ने जताई राहत
मंदिरों से लगातार हो रही चोरी से गांवों में दहशत का माहौल था। ग्रामीणों का कहना है कि अब जाकर उन्हें राहत मिली है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और लोग इसे "बड़ी सफलता" मान रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
तीनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और जल्द ही इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कही जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


