TRENDING TAGS :
Hapur News : हापुड़ में डीएम-एसपी ने गढ़ गंगा मेले में सफाई अभियान चलाकर दिखाई मिसाल
Hapur News : हापुड़ में डीएम-एसपी ने हाथों में झाड़ू थामकर गढ़ गंगा मेले में सफाई अभियान चलाया, जनता भी जुड़ी स्वच्छता मुहिम से।
Hapur News ( Image From Social Media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में आयोजित गढ़ गंगा कार्तिक मेला 2025 भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। करोड़ों आस्थावानों की भीड़, गंगा स्नान की पवित्रता और धार्मिक कार्यक्रमों की छटा ने इस वर्ष के मेले को यादगार बना दिया। लेकिन मेले के समापन के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया।जब जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खुद हाथों में झाड़ू थाम ली और सफाई अभियान का आगाज कर दिया।
अधिकारियों ने दिखाई मिसाल, कहा "गंगा मां की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी"
मेला स्थल पर पहुंचते ही डीएम और एसपी ने बिना किसी औपचारिकता के झाड़ू उठाई और श्रमदान शुरू कर दिया। उनके इस कदम ने वहां मौजूद लोगों को हैरान तो किया, लेकिन प्रेरित भी किया।डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा "मेला खत्म हुआ, लेकिन गंगा मां की स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब अधिकारी खुद आगे आएंगे, तो समाज भी प्रेरित होगा।"वहीं एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा"स्वच्छता कोई सरकारी काम नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। हमें अपने पवित्र स्थलों को स्वच्छ रखना ही सच्ची श्रद्धा है।"
लोग भी जुड़े सफाई मुहिम से, बना जन आंदोलन
जैसे ही दोनों अधिकारियों ने झाड़ू उठाई, वैसे ही स्थानीय नागरिक, सामाजिक संस्थाएं, महिलाएं, बच्चे और युवा भी मैदान में उतर आए। कुछ ही देर में पूरा गढ़मुक्तेश्वर घाट “स्वच्छता अभियान” के रंग में रंग गया।
लोग हाथों में झाड़ू, बाल्टियां और फावड़े लेकर सफाई में जुट गए। कुछ ही घंटों में घाट पर फैला कचरा, प्लास्टिक की बोतलें और पूजा सामग्री के अवशेष एकत्र कर निस्तारित किए गए।
रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के बाद भी रहा सब कुछ व्यवस्थित
प्रशासनिक अधिकारियो के अनुसार, इस वर्ष गढ़ गंगा मेले में 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।प्रशासन की सतर्कता के चलते मेले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल कैंप जैसी सुविधाओं ने श्रद्धालुओं को राहत दी।
मेला समाप्ति के बाद सबसे बड़ी चुनौती सफाई!
इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बाद मेला स्थल पर कूड़े का ढेर लगना स्वाभाविक था। गंगा की पवित्रता को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तत्काल सफाई मिशन शुरू किया। नगर पालिका की टीमों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुड़ीं।कचरे को रीसाइक्लिंग और डंपिंग ज़ोन में अलग-अलग श्रेणियों में भेजा गया। खास ध्यान प्लास्टिक वेस्ट पर दिया गया ताकि गंगा जल प्रदूषण मुक्त रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं डीएम-एसपी की तस्वीरें!
जब हापुड़ के डीएम और एसपी की सफाई करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, तो देखते ही देखते #HapurCleanDrive ट्रेंड करने लगा। लोगों ने उनकी पहल की जमकर सराहना की।कई यूथ ग्रुप और एनजीओ ने अब “हर रविवार, स्वच्छ घाट अभियान” चलाने की घोषणा की है।
स्वच्छ भारत मिशन को दिया नया जीवन
यह अभियान सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि एक संदेश था कि जब प्रशासन और जनता साथ आएं, तो कोई भी मिशन असंभव नहीं।गढ़ गंगा के इस अभियान ने साबित किया कि “स्वच्छता ही सच्ची सेवा है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


