TRENDING TAGS :
Hapur News: गुलावठी मसूरी रोड पर रेलवे ई-टिकटों की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: आरोपी के कब्जे से 14 अवैध ई-टिकट, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। मामले में RPF ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुलावठी मसूरी रोड पर रेलवे ई-टिकटों की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ (photo: social media )
Hapur News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलावठी-मसूरी रोड पर स्थित एक दुकान में छापा मारकर अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाने और बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 अवैध ई-टिकट, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। मामले में RPF ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि एएसआई अंजेश कुमार और उनकी टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी श्याम चौधरी गुलावठी-मसूरी रोड स्थित अपनी दुकान से अवैध तरीके से रेलवे के ई-टिकट तैयार कर उन्हें प्रीमियम दरों पर बेच रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापा मारा।
पर्सनल आईडी से बनाए जा रहे थे ई-टिकट
जांच में सामने आया कि आरोपी श्याम चौधरी रेलवे की अधिकृत बिजनेस आईडी के बजाय पर्सनल आईडी का उपयोग करके IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट तैयार कर रहा था। रेलवे के नियमों के अनुसार, टिकटों की व्यावसायिक बिक्री केवल अधिकृत एजेंटों को जारी बिजनेस आईडी से ही की जा सकती है। पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर उसे अधिक कीमत पर बेचना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है।
14 ई-टिकट, लैपटॉप व प्रिंटर जब्त
छापामारी के दौरान टीम ने श्याम चौधरी की दुकान से 14 तैयार ई-टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए जिनका उपयोग ई-टिकट तैयार करने में किया जा रहा था। बरामद किए गए टिकटों की पुष्टि की जा रही है कि ये किस-किस यात्रियों को बेचे गए थे और कितने पैसों में बेचे गए थे।
यात्रियों को लूटा जा रहा था अधिक कीमत पर
प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी आम यात्रियों को ई-टिकटों के बदले मूल्य से अधिक रकम वसूल कर रहा था। कुछ मामलों में टिकटों की कीमत दोगुनी तक ली गई है। इससे जहां एक ओर यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं दूसरी ओर रेलवे की अधिकृत प्रणाली को भी नुकसान पहुंच रहा था।
रेलवे टिकटिंग सिस्टम को पहुंच रहा था नुकसान
अवैध टिकट बिक्री की इस गतिविधि से रेलवे की पारदर्शी और सुव्यवस्थित टिकट प्रणाली प्रभावित हो रही थी। साथ ही, अधिकृत एजेंटों और यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी। रेलवे सुरक्षा बल ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पूछताछ जारी, हो सकते हैं और खुलासे
RPF के अनुसार, श्याम चौधरी से पूछताछ की जा रही है। यह जांच की जा रही है कि कहीं उसके साथ इस काम में कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह तो शामिल नहीं था। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी कब से इस कार्य को अंजाम दे रहा था और अब तक कितने यात्रियों से अवैध तरीके से पैसे वसूले गए।
अधिकारियों की अपील
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश यादव ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एजेंटों या IRCTC के आधिकारिक पोर्टल से ही टिकट खरीदें। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति से टिकट खरीदना न केवल अवैध है बल्कि इससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यात्रा में बाधा भी आ सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge