Hapur News : हापुड़ में युवक ने बेरहमी से कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV फुटेज वायरल"

Hapur News : हापुड़ में युवक ने डंडों से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला, CCTV में कैद वारदात से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की तलाश

Avnish Pal
Published on: 4 Nov 2025 8:56 AM IST (Updated on: 4 Nov 2025 9:42 AM IST)
Hapur News : हापुड़ में युवक ने बेरहमी से कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV फुटेज वायरल
X

Hapur News :-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर संवेदनशील इंसान को झकझोर कर रख दिया। जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दादरी गांव में एक युवक ने बेजुबान कुत्ते को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना न केवल वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर गई, बल्कि CCTV में भी कैद हो गई। फुटेज वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। कैसे हुई वारदात, जब इंसान बन गया हैवान! गांव के मुख्य रास्ते पर यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर कुत्ते के पास पहुंचता है और बिना किसी कारण उस पर टूट पड़ता है।

वह लगातार कई वार करता है। बेजुबान कुत्ता चीखता, तड़पता रहा लेकिन दरिंदा नहीं रुका। कुछ ही पलों में कुत्ते ने वहीं सड़क पर दम तोड़ दिया।पास से गुजर रहे लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। किसी ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। बाद में किसी ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। गांव में उबाल, पशु प्रेमियों में आक्रोश वीडियो वायरल होते ही दादरी गांव और आसपास के इलाकों में गुस्से की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और पशु प्रेमी संगठनों ने आरोपी को पकड़ने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कुछ संगठनों ने इसे “पशु अत्याचार की पराकाष्ठा” बताते हुए प्रशासन पर सवाल उठाए कि आखिर बेजुबानों की सुरक्षा के लिए कानून कब सख्ती से लागू होंगे।स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी जानवरों को परेशान करता था। कई बार ग्रामीणों ने चेतावनी दी, लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दीं। पुलिस हरकत में CCTV से पहचान शुरू जैसे ही मामला सामने आया, थाना सिटी कोतवाली देहात पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया,“यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।”थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि पुलिस टीमों को लगाकर इलाके में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!