TRENDING TAGS :
Hapur News: पोल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत, आरोपी दो लाख रुपये लूटकर फरार
Hapur News: हापुड़ में पोल्ट्री फार्म संचालक को धारदार हथियार से पिटा, दो लाख रुपये लूटकर आरोपी फरार, इलाज के दौरान हुई मौत
पोल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत (photo: social media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में किराये पर पोल्ट्री फार्म चला रहे व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। आरोपी ने न सिर्फ उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिया, बल्कि फार्म पर रखे दो लाख रुपये भी लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के गांव लाड़पुर निवासी शिवा कुमार ने बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में शाहरुख और शेरशाह का पोल्ट्री फार्म किराये पर लिया हुआ था। फार्म पर वह अपने पिता योगवीर सिंह और सहयोगी तरुण के साथ रहता था।पास में ही उसी गांव का कौशल नामक व्यक्ति भी पोल्ट्री फार्म संचालित करता था, जहां उसका भाई उत्तम उर्फ सोनू काम करता था।बताया गया कि 22 अक्टूबर की रात किसी बात को लेकर सोनू की योगवीर सिंह से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में सोनू ने धमकी दी और वहां से चला गया। देर रात करीब 10 बजे वह धारदार हथियार लेकर फार्म पर पहुंचा और योगवीर सिंह व तरुण पर हमला कर दिया।हमले में योगवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान आरोपी ने फार्म पर रखे दो लाख रुपये भी लूट लिए और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल योगवीर सिंह और तरुण को स्याना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को मेरठ रेफर किया गया।
उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
रविवार रात मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान योगवीर सिंह की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का बयान
मामले पर गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि,“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया था। अब मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।बहुत जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



