TRENDING TAGS :
Hapur News: किशोर की संदिग्ध मौत में बड़ा खुलासा, जीजा मौलाना शहजाद पर कुकर्म व हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
Hapur News: पुलिस ने किशोर के जीजा और पेशे से मौलाना शहजाद के खिलाफ IPC की धारा 377 (कुकर्म), 304 (गैर-इरादतन हत्या) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
किशोर की संदिग्ध मौत में बड़ा खुलासा, जीजा मौलाना शहजाद पर कुकर्म व हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी (Photo- Newstrack)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब एक गंभीर आपराधिक घटना में बदल गया है। प्रारंभ में एक सामान्य बीमारी से मौत बताई गई यह घटना अब यौन शोषण और गैर-इरादतन हत्या के आरोपों में तब्दील हो चुकी है। पुलिस ने किशोर के जीजा और पेशे से मौलाना शहजाद के खिलाफ IPC की धारा 377 (कुकर्म), 304 (गैर-इरादतन हत्या) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की पृष्ठभूमि
मृतक किशोर गाजियाबाद निवासी है और पिछले कुछ समय से हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बहनोई शहजाद के साथ रह रहा था। शहजाद एक स्थानीय मस्जिद में इमाम और पास के मदरसे में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। 9 जुलाई को शहजाद ने परिजनों को फोन कर यह सूचना दी कि बच्चा अचानक बीमार पड़ गया और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद वह 15-20 लोगों के साथ एम्बुलेंस में शव लेकर गांव पहुंचा और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार का दबाव बनाया।
परिजनों को हुआ शक
शव को नहलाते समय मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव की स्थिति देखकर परिवार को गहरा संदेह हुआ। शुरू में सामाजिक मान-सम्मान के कारण परिवार चुप रहा, लेकिन बाद में मृतक की बहन ने खुलासा किया कि उसका पति शहजाद किशोर के साथ लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहा था। साथ ही, किशोर के साथ कई बार मारपीट भी की गई थी।
पुलिस ने कब्र से निकाला शव
परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्र से निकालने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति ली और दोबारा पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने कुकर्म और हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि आरोपी शहजाद को उबारपुर से अकड़ौली जाने वाले मार्ग के समीप गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह घटना अकेले की गई आपराधिक हरकत है या इसके पीछे कोई और भी शामिल है। पुलिस बच्चे के मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की भी फॉरेंसिक जांच करा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!