Hapur News: रहस्यमयी ड्रोन उड़ानों से मचा था हड़कंप, पुलिस ने जब्त किए तीन ड्रोन जैसे खिलौने

Hapur News: कांवड़ यात्रा समाप्त होते ही पुलिस ने इन उड़नों की जांच तेज की और बीते एक सप्ताह में गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली थाना क्षेत्रों से तीन ड्रोन नुमा उड़ने वाले खिलौनों को बरामद किया है।

Avnish Pal
Published on: 31 July 2025 8:13 PM IST
Hapur News: रहस्यमयी ड्रोन उड़ानों से मचा था हड़कंप, पुलिस ने जब्त किए तीन ड्रोन जैसे खिलौने
X

रहस्यमयी ड्रोन उड़ानों से मचा था हड़कंप   (photo: social media )

Hapur News: जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ सप्ताहों से आसमान में उड़ती रहस्यमयी वस्तुओं ने लोगों को हैरानी और दहशत में डाल दिया था। यह ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीजें न केवल रहस्यमयी प्रतीत हो रही थीं, बल्कि उनके शोर ने रातों की नींद भी उड़ा दी थी। खासकर कांवड़ यात्रा के दौरान इन घटनाओं में तेजी देखी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और भी बढ़ गई थी।लेकिन अब पुलिस की सख्ती के बाद स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। कांवड़ यात्रा समाप्त होते ही पुलिस ने इन उड़नों की जांच तेज की और बीते एक सप्ताह में गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली थाना क्षेत्रों से तीन ड्रोन नुमा उड़ने वाले खिलौनों को बरामद किया है।

गढ़मुक्तेश्वर में किशोर के पास मिला ड्रोन

चार दिन पूर्व गढ़ क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में पुलिस को एक किशोर ड्रोन उड़ाते मिला। पूछताछ में पता चला कि वह ड्रोन महज एक सामान्य उड़ने वाला खिलौना था। इसके बाद गढ़ कस्बे से भी एक किशोर के पास से ड्रोन बरामद किया गया, जिसे उसने तीन महीने पहले ऑनलाइन मंगाया था। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस ड्रोन का उपयोग किसी अवैध गतिविधि में तो नहीं हुआ।

सिंभावली में मिला हेलिकॉप्टर नुमा उपकरण

इसी तरह सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूपुर डिबाई गांव में एक और उड़ने वाला उपकरण मिला, जो देखने में ड्रोन जैसा था, लेकिन बाद में जांच में वह एक हेलिकॉप्टर नुमा खिलौना निकला।

ऑनलाइन मंगाए जा रहे हैं ऐसे खिलौने

पुलिस का कहना है कि इन उपकरणों को अधिकतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर किया गया है। अब पुलिस ऑनलाइन ऑर्डर डेटा के जरिए इनकी निगरानी कर रही है और ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान में जुटी है। इससे बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं में कमी आई है, हालांकि कुछ गांवों से अभी भी सूचना मिल रही है।

सीओ बोले - घबराने की जरूरत नहीं

गढ़ सर्किल के सीओ वरुण मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ड्रोन और चोरी की घटनाओं का कोई आपस में संबंध नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!