TRENDING TAGS :
Bareilly News: आकाश में ड्रोन या कुदरती करिश्मा, बना कोतूहल का विषय, दहशत में जनमानस
Bareilly News: इस मामले से लोग रात भर जागकर गांवों की गलियों में लाठी डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं और सीटी आदि बजाकर ग्रामीणों जागरूक भी कर रहे हैं।
आकाश में ड्रोन या कुदरती करिश्मा, बना कोतूहल का विषय (photo: social media )
Bareilly News: जनपद की तहसील मीरगंज मे आकाश में ड्रोन या कुदरती करिश्मा, कौतूहल का विषय बना हुआ है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लोगों को यह भी शक है कि कहीं कोई शरारती तत्व अपने गलत मंसूबे को पूरा करने हेतु तो ऐसा नहीं कर रहा है। इस मामले से लोग रात भर जागकर गांवों की गलियों में लाठी डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं और सीटी आदि बजाकर ग्रामीणों जागरूक भी कर रहे हैं। आसमान में टिमटिमाते हुए कई कई ड्रोन जैसे टिमटिमाते हुए सितारे को काफी देर तक निहार रहे हैं।
ऐसा ही नजारा जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नौसना, मण्डनपुर, सिरोधी, चुरई दलपतपुर, गुगई आदि तमाम गांवों में देखा जा रहा है। जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं और आशंकाएं भी व्याप्त हैं कि कहीं कोई शरारती लोग तो चोरी या लूट के इरादे से तो ड्रोन को उड़ाकर क्षेत्र की जानकारी तो हांसिल नहीं कर रहे। ग्रामीण लोग आसमान में ड्रोन उड़ने का दावा भी कर रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा बनाये गये कई तरह के वीडियो वायरल होने और ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस बल भी हरकत में आते हुए जांच पड़ताल में जुट गया है। कि आखिर अंधेरी रात में टिमटिमाता हुआ आसमान में दिखाई दे रहा सितारा आखिर है क्या। और हर पहलु को ध्यान में रखते हुए लोगों को सर्तक किया जा रहा है।
ड्रोन उड़ते दिखने की ग्रामीणों ने सूचना दी थी
वहीं मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि आकाश में ड्रोन उड़ते दिखने की ग्रामीणों ने सूचना दी थी और पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से हर विन्दू पर जांच पड़ताल की जा रही है। और ग्रामीणों को भी सर्तक कर दिया गया है। जिससे कि कोई भी संदिग्ध गतिविधियां सफल न हो सकें। उन्होंने आगाह किया कि लोग धैर्य बनाये रखते हुए इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये रखें और गश्त भी जारी रखें। यदि कोई गलत गतिविधियां दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!