TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले— पहली बार प्रशासन से ऐसा अपनापन मिला
Hapur News: सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का ऐसा अभिनंदन किया, जो अब तक सिर्फ कल्पना में था।
Hapur Kanwar Yatra helicopter flower shower
Hapur News: श्रावण मास में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने निकलते हैं। इस बार हापुड़ प्रशासन ने शिवभक्तों के इस भावनात्मक और आध्यात्मिक सफर को एक यादगार अनुभव में बदल दिया। सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का ऐसा अभिनंदन किया, जो अब तक सिर्फ कल्पना में था।
सवेरे 10 बजे बुलंदशहर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर रवाना हुआ, जिसमें डीएम और एसपी सवार थे। उन्होंने ब्रजघाट, बलवापुर, कर्नल फार्म हाउस मार्ग, पसवाड़ा, आलमनगर शिव मंदिर, शेरपुर और सुलैला तक पूरे कांवड़ मार्ग पर हजारों शिवभक्तों पर गुलाब और गेंदे के फूल बरसाए। जैसे ही फूलों की बारिश शुरू हुई, पूरे वातावरण में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों की गूंज उठने लगी। श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और कई की आंखें नम हो गईं।
भावनाओं से जुड़ी पहल
इस ऐतिहासिक पहल के पीछे सिर्फ स्वागत नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश भी था—प्रशासन सिर्फ कानून और व्यवस्था संभालने वाला तंत्र नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़ने वाला संवेदनशील अंग भी हो सकता है।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने पुष्पवर्षा के बाद कहा—
> “कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, यह करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। प्रशासन का काम केवल सुरक्षा देना नहीं, बल्कि इन भावनाओं को समझना और सम्मान देना भी है। पुष्पवर्षा उसी भावनात्मक संबंध का प्रतीक है।”
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने भी श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह उनकी सुरक्षा, सुविधा और सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संतुष्टि और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना ही पुलिस बल की प्राथमिकता है।
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कांवड़ियों ने इस अनोखे स्वागत पर प्रशासन का आभार जताया। दिल्ली,राजस्थान, गाजियाबाद, हरियाणा सहित विभिन्न जनपदो आदि क्षेत्रों से आए शिवभक्तों ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा सम्मान महसूस नहीं किया। कई श्रद्धालुओं ने इसे अपनी जीवन की सबसे विशेष यात्रा बताया।
व्यवस्थाओं की भी सराहना
पुष्पवर्षा के साथ-साथ प्रशासन द्वारा पूरे मार्ग पर साफ-सफाई, चिकित्सा कैंप, मोबाइल टॉयलेट, जल वितरण, रात्रि विश्राम, सुरक्षा बलों की तैनाती जैसी व्यवस्थाएं भी उत्कृष्ट रहीं। जगह-जगह लगाए गए एलईडी डिस्प्ले, दिशा-सूचक बोर्ड और स्वयंसेवकों की मदद से यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।यह पहल प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की एक नई मिसाल बन गई है। श्रद्धालु न केवल फूलों से भीगे, बल्कि भावनाओं से भी सराबोर हो गए। हापुड़ प्रशासन की यह पहल आने वाले वर्षों में देशभर के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!