Hapur News: हापुड़ में पासपोर्ट सेवा शिविर की शुरुआत, अब नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद

Hapur News: यह सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सामने अस्थायी वैन के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी।

Avnish Pal
Published on: 30 July 2025 12:49 PM IST
Hapur News: हापुड़ में पासपोर्ट सेवा शिविर की शुरुआत, अब नहीं जाना पड़ेगा गाजियाबाद
X

Hapur News

Hapur News: जिले के नागरिकों के लिए राहत की खबर है। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की पहल पर अगस्त 2025 में जिले में चार दिवसीय विशेष पासपोर्ट सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह सेवा प्राधिकरण कार्यालय के सामने अस्थायी वैन के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी।

जनपद वासियों को मिलेगा इसका लाभ

HPDA के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ (IAS) ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हापुड़ जिले के नागरिकों को घर के नजदीक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें गाजियाबाद के व्यस्त पासपोर्ट केंद्रों पर निर्भर न रहना पड़े।

कब और कहां लगेगा शिविर?

यह पासपोर्ट सेवा अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा:

पहला चरण: 4 से 6 अगस्त 2025

दूसरा चरण: 11 से 13 अगस्त 2025

स्थान: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर

सेवा माध्यम: अस्थायी मोबाइल वैन पासपोर्ट सेवा केंद्र

HPDA के सचिव तजवीर सिंह ने जानकारी दी कि यह पहल हजारों लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अब पासपोर्ट के लिए लंबी दूरी तय करने और अपॉइंटमेंट की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इससे समय और यात्रा व्यय दोनों की बचत होगी।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

इस शिविर में पासपोर्ट आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक रिकॉर्डिंग, फोटो खिंचवाना और आवेदन शुल्क जमा करने जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। यह सेवा खास तौर पर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, विदेश यात्रा की योजना बना रहे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी होगी।

विदेश यात्रा करने वालों के लिए सुनहरा अवसर

हर साल गर्मियों में पासपोर्ट की मांग बढ़ जाती है, जिससे गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भारी भीड़ लगती है। ऐसे में हापुड़ में पासपोर्ट शिविर लगना स्थानीय लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। खासतौर पर वे लोग जिन्हें पढ़ाई, रोजगार, चिकित्सा या धार्मिक यात्रा के लिए विदेश जाना है, उन्हें इस पहल से काफी सुविधा मिलेगी।

कैसे करें आवेदन?

पासपोर्ट सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदकों को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर पहले से अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण, जन्मतिथि प्रमाण आदि साथ लाना अनिवार्य होगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!