Hapur News : चादर छपाई के कारखाने में भीषण आग,लपटों ने निगल ली पूरी मंजिल,लाखों का नुकसान

Hapur News : हापुड़ पिलखुवा में चादर छपाई के कारखाने में भीषण आग, लाखों का नुकसान, रातभर फायर ब्रिगेड ने किया काबू

Avnish Pal
Published on: 23 Oct 2025 10:15 AM IST
Hapur News : चादर छपाई के कारखाने में भीषण आग,लपटों ने निगल ली पूरी मंजिल,लाखों का नुकसान
X

Hapur Pilkhua Factory Fire News  ( Image From Social Media )

Hapur News: हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में बुधवार देर रात रजनी विहार कॉलोनी में चल रहे चादर छपाई के एक कारखाने में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। रात के सन्नाटे में उठती लपटें और धुएं का गुबार आसमान तक पहुंच गया। आग इतनी भयानक थी कि उसने पलभर में पूरी पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। कपड़ा, मशीनें, और केमिकल से भरा पूरा कारखाना राख में तब्दील हो गया।

आग लगने से मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक मकान के अंदर से तेज धमाके जैसी आवाज आई। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो मकान से धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कारखाने में रखी। मशीनें, चादरों के रोल, रंग और प्रिंटिंग केमिकल्स पूरी तरह से जल चुके थे। आग की गर्मी इतनी ज्यादा थी कि मकान की दीवारें और छत तक झुलस गई।

कारखाना किराए पर चल रहा था

यह कारखाना गांव अतरौली निवासी संजय का था, जिसने मकान मालिक कुलदीप से किराए पर मकान लेकर चादर छपाई का काम शुरू किया था। कारखाने में रोजाना कई मजदूर काम करते थे, लेकिन हादसे के समय कोई भी अंदर मौजूद नहीं था। यह संयोग ही था कि हादसे के वक्त सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे। नहीं तो यह आग एक बड़ा जनहानि वाला हादसा बन सकती थी।

फायर अधिकारी बोले, जांच जारी, शॉर्ट सर्किट की आशंका

अग्निशमन अधिकारी संजीव त्यागी ने बताया कि आग पर देर रात तक नियंत्रण पाया गया। “प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना लग रही है। लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मौके पर फायर टीम ने आस-पास के घरों तक आग फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी डाला, जिससे स्थिति नियंत्रण में आई।

लाखों का हुआ नुकसान

मालिक संजय के अनुसार, आग में करीब 10 से 15 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। इसमें महंगी छपाई मशीनें, कपड़ा, रंग और तैयार माल शामिल है। उन्होंने बताया कि कारखाना हाल ही में त्योहारी सीजन के ऑर्डर पूरे करने में व्यस्त था, जिसके चलते भारी मात्रा में स्टॉक अंदर रखा हुआ था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!