दर्दनाक सड़क हादसा: यूको बैंक कर्मी की मौत, तेज रफ्तार बाइक ने ली जान, CCTV से पुलिस कर रही जाँच

Hapur News : हापुड़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से यूको बैंक कर्मचारी की मौत, CCTV फुटेज से पुलिस कर रही जांच

Avnish Pal
Published on: 4 Nov 2025 12:38 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा: यूको बैंक कर्मी की मौत, तेज रफ्तार बाइक ने ली जान, CCTV से पुलिस कर रही जाँच
X

Hapur Road Accident ( Image From Social media )

Hapur News: हापुड़ शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यूको बैंक में संविदा पर कार्यरत 35 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश गौतम की तेज रफ्तार बाइक सवारों की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला गंगापुरा निवासी राकेश गौतम सोमवार देर रात अपने घर के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।शोर मचने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन बाइक सवार फरार हो चुके थे। आनन-फानन में लोगों ने घायल राकेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिवार में मचा कोहराम, मजदूर पिता का सहारा टूटा

राकेश के निधन की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार राकेश ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।उनके पिता चंद्रकिरण मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि राकेश की यूको बैंक में संविदा नौकरी से ही परिवार चलता था।

उनके तीन भाई ब्रजेश, सुरेश और नरेश तथा एक बहन है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन बेहोश होकर गिर पड़ी, वहीं भाइयों की आंखें नम हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV से होगी पहचान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।बाइक के नंबर की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!