TRENDING TAGS :
Hardoi News: धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पांच की मौत
Hardoi News: सुरसा तिराहे के पास तेज रफ्तार बाइक और मैजिक की भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा।
धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पांच की मौत (Photo- Newstrack)
Hardoi News: जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा तिराहे के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक और मैजिक वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक पर दो महिलाएं, एक पुरुष और दो मासूम बच्चे सवार थे।पुलिस के अनुसार, मृतक परिवार के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सभी बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। मृतकों की पहचान संतराम (30), उनकी पत्नी संगीत (28), संतराम की बहन मोहिनी (32), मोहिनी की दो वर्षीय बेटी गौरी और मोहिनी की ननद का 9 माह का बेटा वासु के रूप में हुई है। हादसे में किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
तीन जिलों से जुड़े रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है
जानकारी के मुताबिक, संतराम मूल रूप से जिगनिया खुर्द, थाना टड़ियावा का रहने वाला था। उनकी बहन मोहिनी सुरसा क्षेत्र की भीठा की निवासी थी, जबकि नौ महीने का मासूम वासु कन्नौज के राजेश का पुत्र था। इस हादसे के बाद तीन जिलों से जुड़े रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग बदहवासी की हालत में एक-दूसरे का सहारा बनते नजर आए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया वहीं, टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।यह हादसा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि ओवरस्पीडिंग और वाहन चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन मासूम जिंदगियां सड़क पर दम तोड़ रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!