TRENDING TAGS :
Hapur News : तेज रफ्तार वैगनआर ने ली सिपाही की जान, हापुड़ में आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज
Hapur News : हापुड़ में ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की तेज रफ्तार कार से टक्कर में मौत, आरोपी चालक फरार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
Hapur Speeding Car Accident ( Image From Social Media )
Hapur News:-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 3 नवंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही की मौत के मामले में अब आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वैगनआर कार ने सिपाही की बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया था।
मृतक सिपाही की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रुकम सिंह के रूप में हुई है, जो जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी थे। वह जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर में सिपाही के पद पर तैनात थे।
ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को सिपाही रुकम सिंह ड्यूटी पूरी कर मोदीनगर थाने से बाइक पर घर लौट रहे थे। जब वह हापुड़-बुलंदशहर राजमार्ग (NH-334) पर हाफिजपुर थाना क्षेत्र से करीब 500 मीटर आगे पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कार चालक थोड़ी देर रुका लेकिन लोगों को आता देख कार लेकर मौके से फरार हो गया।
अस्पताल में हुई मौत
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल सिपाही को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
अब भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
अब मृतक सिपाही के भाई विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच जारी
थाना हाफिजपुर प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि “सड़क हादसे में सिपाही की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और हाईवे कैमरों की मदद से आरोपी चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


