TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में दहेज में कार न मिलने पर महिला को दिया तीन तलाक, पति समेत चार पर केस दर्ज
Hapur News: हापुड़ में कार न मिलने पर पति ने पत्नी रिजवाना को तीन तलाक दे दिया। ससुरालियों ने मारपीट और धमकी भी दी। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के नगर के मोहल्ला कोटला मेवतियान से एक ऐसा डरावना मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। तीन साल पहले धूमधाम से शादी करने वाली रिजवाना अब अपने ही घर में दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न झेल रही हैं। आरोपी ससुरालियों ने कार की मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ मारपीट और धमकी की, और पुलिस की आंखों के सामने उन्हें कमरे में बंद कर दिया।
यह था पूरा प्रकरण
पुलिस को पीड़िता रिजवाना ने अपने बयान में बताया कि उनके पति गुलफाम, सास अवरीशा, ससुर रियाजुद्दीन और देवर शाहरूख लगातार दहेज में कार की मांग कर रहे थे। बीती 4 अक्टूबर को जब उन्होंने कार देने से इनकार किया, तो ससुरालियों ने उन्हें मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। भयभीत होकर रिजवाना ने यूपी-112 पर कॉल की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ, लेकिन पुलिस के जाने के बाद ससुरालियों ने फिर से हिंसक रूप धारण किया।घटना की भयावहता तब और बढ़ गई जब 10 अक्टूबर को पीड़िता के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे। आरोपी ससुरालियों ने उनके साथ भी मारपीट की और पीड़िता के पति ने तीन तलाक कहकर उन्हें अकेला छोड़ दिया। इस डरावनी घटना ने रिजवाना की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
नगर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़िता ने ससुरालियों और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!