Hapur News: गर्भ गिरवाया, 5 लाख मांगे, मारपीट कर घर से निकालाः दहेज कांड का बड़ा खुलासा

Hapur News: पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व शारिम पुत्र स्व. शाहिद, निवासी जामन वाली मस्जिद के पीछे, हापुड़ से हुई थी।

Avnish Pal
Published on: 9 Sept 2025 12:01 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक विवाहिता ने अपने ही पति और ससुरालियों पर शारीरिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, गर्भपात कराने और अवैध संबंधों जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

शादी से पहले ही शोषण और फिर दबाव में निकाह

पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व शारिम पुत्र स्व. शाहिद, निवासी जामन वाली मस्जिद के पीछे, हापुड़ से हुई थी। लेकिन शादी से पहले ही शारिम उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो प्रशासनिक दबाव के चलते तीन दिसंबर 2023 को निकाह करना पड़ा।

शादी के बाद जीवन बना नर्क

निकाह के बाद से ही पति शारिम, सास रिहाना, देवर आरिस, मामा जफर आलम और खाला की लड़की तबस्सुम ने पीड़िता को कभी अपनाया ही नहीं। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों का व्यवहार उसके साथ बेहद अमानवीय रहा।

गर्भपात की साजिश और दहेज की मांग

पीड़िता का सबसे गंभीर आरोप यह है कि जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल पक्ष ने उसका गर्भ जबरन गिरा दिया और साफ शब्दों में कहा कि जब तक मोटरसाइकिल और पाँच लाख रुपये नहीं लाओगी, तब तक तेरे बच्चे जिंदा नहीं रहेंगे।विवाहिता ने आरोप लगाया कि मजबूरी में उसने कई बार मायके से रुपये लाकर दिए। कभी 50 हजार रुपये और कभी 20 हजार रुपये तक मायके से मंगवाकर ससुरालवालों को सौंपे, लेकिन उनकी लालच की भूख खत्म नहीं हुई।

पति के अवैध संबंध

विवाहिता का कहना है कि उसका पति शारिम अय्याश किस्म का इंसान है और हिना नाम की महिला से उसके नाजायज संबंध हैं। इतना ही नहीं, शारिम ने खुलेआम मुझसे कहा कि मैंने तुझसे शादी सिर्फ प्रशासन से बचने के लिए की थी, अब तुझे तलाक देकर ही छोड़ूँगा।”

14 अगस्त को मारपीट और घर से निकाला

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 14 अगस्त 2025 को पति शारिम और उसके परिवारजनों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। जाते-जाते उसे तलाक देने की धमकी भी दी गई।

मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि विवाहिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोंगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। नगर कोतवाली प्रभारी नें महिला की फरियाद पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!