TRENDING TAGS :
Hapur News: जमीन के लालच में बेटे बने दुश्मन, रिटायर्ड पुलिसकर्मी पिता को दी मौत की धमकी
Hapur News: एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को उसका ही बेटा जमीन हड़पने के चक्कर में न सिर्फ गालियां दे रहा है बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है।
जमीन के लालच में बेटे बने दुश्मन (photo: social media )
Hapur News: हापुड़ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाप-बेटे के रिश्ते ने लालच और संपत्ति की लड़ाई के बीच ऐसा मोड़ लिया कि लोग दंग रह गए। आरोप है कि एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को उसका ही बेटा जमीन हड़पने के चक्कर में न सिर्फ गालियां दे रहा है बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है और इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
पूरा मामला
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के राजीव नगर निवासी यज्ञदेव शर्मा, जो पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं, ने थाने में दी गई तहरीर में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जीवनभर की कमाई से पत्नी गायत्री देवी के नाम एक पक्का मकान और लगभग तीन बीघा खेती की जमीन खरीदी थी। लेकिन 23 जनवरी 2025 को पत्नी की मौत के बाद से ही घर में विरासत की जंग शुरू हो गई।
बेटों पर गंभीर आरोप
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि बड़ा बेटा ज्ञानप्रकाश शर्मा उर्फ बंटी, छोटा बेटा नंद किशोर शर्मा और बहू बीना शर्मा करीब 10–15 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी खेती की जमीन पर बनाई गईं बाउंड्री ध्वस्त कर दी। जब बुजुर्ग पिता ने विरोध किया तो आरोप है कि ज्ञानप्रकाश ने उन्हें फोन पर गालियां दीं और 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यज्ञदेव का कहना है कि बेटा कई बार पहले भी उन्हें धमका चुका है और अब जबरन जमीन बेचने पर आमादा है।
बुजुर्ग की बेबसी
यज्ञदेव शर्मा ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उन पर करीब 30 लाख रुपये का कर्ज है, जिसे वह जमीन बेचकर चुकाना चाहते हैं। लेकिन बेटों की धमकियों के कारण वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उन्हें अपने ही खून से जान का खतरा है।
इलाके में मचा हड़कंप
इस घटनाक्रम ने पूरे गढ़ नगर इलाके में तनाव फैला दिया है। मोहल्ले में लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह लालच इंसान को अंधा कर देता है और खून के रिश्ते भी धंधे में बदल जाते हैं। लोग इसे “बाप बनाम बेटे की जंग” करार दे रहे हैं।
पुलिस का रुख
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने कहा कि प्रार्थी की तहरीर पर दोनों बेटों और बहु पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। कानून हाथ में लेने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!