×

Hapur News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: थाना धौलाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्यवाही करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में जबरन गर्भपात भी कराया।

Shalini Rai
Published on: 6 July 2025 7:39 PM IST
Hapur News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार
X

Hapur News

Hapur News:- जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना धौलाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्यवाही करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में जबरन गर्भपात भी कराया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी

अभिषेक पुत्र पिंटू, निवासी मोहल्ला बेगमाबाद निकट राज चौपला, थाना मोदी नगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात कराने के संगीन आरोपों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया।

पीड़ित युवती ने कराया मुकदमा दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को प्रेम-प्रसंग में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने उस पर गर्भपात का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद आरोपी ने जबरदस्ती उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया। पीड़िता के अनुसार, यह सब कुछ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ किया गया।घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर थाना धौलाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। थाना प्रभारी धौलाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की और अंततः उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

इन धाराओं मे मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69,89,123,115,352,351 दुष्कर्म और गर्भपात कराने के लिए मजबूर करना) और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

क्या बोले एसपी.

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि किसी के साथ कोई अन्याय या अपराध हो रहा है, तो बिना डर के पुलिस से संपर्क करें, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story