TRENDING TAGS :
Hapur: पति की मारपीट और अपमान से आहत विवाहिता की मौत, तीन पर मुकदमा दर्ज
मुदाफरा गांव की घटना, आत्महत्या प्रयास के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
Hapur: Wife Dies After Husband Assault ( image from Social Media)
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा में एक विवाहिता की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। ससुराल पक्ष के लगातार उत्पीड़न और पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार 2 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के दिल्ली रोड स्थित ब्रह्मपुरी निवासी रजनी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रीना की शादी गांव मुदाफरा निवासी नीरज से हुई थी। शादी के बाद से ही नीरज और परिवार के अन्य सदस्य अजय व सुधीर आए दिन रीना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। घर टूटने के डर से रीना चुपचाप सब सहती रही।लेकिन 30 अगस्त की रात हालात बिगड़ गए। पति नीरज ने रीना के साथ जमकर मारपीट की और उसके चरित्र पर गलत टिप्पणी तक कर डाली। जब रीना ने इसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोग भी नीरज का ही साथ देने लगे। अपमान और दर्द से आहत होकर रीना ने उसी रात फंदे पर लटककर जान देने का प्रयास किया।
अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों ने रीना को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 2 सितंबर 2025 को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रीना को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पति नीरज और ससुराल पक्ष के अजय व सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!