Hapur News: कभी भी हो सकती है मेरी हत्या..., पति ने पत्नी और प्रेमी पर लगाया साजिश का आरोप

Hapur : पीड़ित ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी जान कभी भी जा सकती है।

Avnish Pal
Published on: 2 Sept 2025 3:04 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। शास्त्री नगर निवासी एक पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी जान कभी भी जा सकती है।

शादी के 18 साल बाद टूटा विश्वास

पीड़ित अशोक कुमार पुत्र रामफल का कहना है कि उसकी शादी 18 साल पहले बुलंदशहर जिले के पुराना छत्ता कस्बा निवासी रेखा से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही पत्नी के अवैध संबंध सिम्भावली निवासी नरेन्द्र नामक युवक से हो गए।अशोक ने बताया कि जब भी वह पत्नी को नरेन्द्र से फोन पर बात करने से रोकता है, तो पत्नी उससे झगड़ा करती है, गालियां देती है और मारपीट तक पर उतर आती है। अशोक ने पुलिस से कहा कि पत्नी और नरेन्द्र मिलकर उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

मेरे साथ कभी भी हो सकती है अनहोनी

पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि उसे लगातार खतरा बना हुआ है। उसकी पत्नी और नरेन्द्र मिलकर उसकी जान लेने की फिराक में हैं। अशोक ने साफ कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एसपी का बयान

इस मामले में हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। मामले के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन होगी। यदि शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!