TRENDING TAGS :
Hapur News: प्रेमी को पाने की जिद में हत्या,हापुड़ पुलिस ने किया राजफाश, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार
Hapur News: हापुड़ में प्रेम त्रिकोण के चलते महिला ने प्रतिद्वंद्वी को मार डाला, 4 गिरफ्तार।
Hapur News: प्यार जब जुनून और ईर्ष्या में बदल जाए तो उसका अंजाम खौफनाक ही होता है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की दूसरी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। इस साजिश को अंजाम देने में उसने अपनी बेटी, सहेली और भतीजे तक को शामिल कर लिया। चारों ने मिलकर महिला का गला घोंट दिया और शव को जंगल में फेंक दिया।पुलिस ने जब मामले की परतें खोलीं तो इस प्रेम, विश्वासघात और ईर्ष्या की कहानी का पूरा काला सच सामने आया। पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला समेत चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
26 अगस्त की शाम मिली थी लाश
26 अगस्त की शाम ग्रामीणों ने थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंगला उदयरामपुर के जंगल में एक महिला का शव पड़ा देखा। शव के गले पर रस्सी के गहरे निशान थे, जो यह साफ दिखा रहे थे कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शव की पहचान सुशीला (निवासी बरौली अतरौली,जनपद अलीगढ़) के रूप में हुई। वह गाजियाबाद के सुदामापुरी में अपनी मां और भाई के साथ रह रही थी और घर-घर जाकर काम करती थी।
पुलिस ने जोड़ा प्रेम प्रसंग का पेंच
जांच के दौरान पुलिस ने सुशीला के परिवार से पूछताछ की। इसमें खुलासा हुआ कि सुशीला का प्रेम संबंध गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर जट्टा गांव निवासी गौरव से था। गौरव पिछले पांच साल से बुलंदशहर की रहने वाली बबली नाम की महिला के साथ रह रहा था।करीब एक साल पहले गौरव की मुलाकात सुशीला से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। जब बबली को इस संबंध की भनक लगी तो उसका गुस्सा फूट पड़ा। दोनों महिलाओं के बीच पहले कई बार झगड़े और हाथापाई भी हो चुकी थी। लेकिन धीरे-धीरे यह विवाद खूनी खेल में बदल गया।
बेटी, भतीजे और सहेली को बनाया साथी
सुशीला को रास्ते से हटाने के लिए बबली ने खौफनाक योजना बनाई। इसमें उसने अपनी बेटी सपना, भतीजे विपिन और सहेली सुमन को भी शामिल कर लिया।26 अगस्त को योजना के तहत सुशीला को रेलवे क्रॉसिंग के पास बुलाया गया। वहां पहले से ही पिकअप गाड़ी में बैठे विपिन, सपना और सुमन मौजूद थे। सुशीला को बहाने से गाड़ी में बैठा लिया गया और जंगल की ओर ले जाया गया।सुनसान जगह पहुंचते ही बबली, सपना और सुमन ने मिलकर सुशीला का गला रस्सी से दबा दिया। हत्या के बाद शव को गाड़ी में डालकर धौलाना इलाके के जंगल में फेंक दिया गया।
पुलिस का जाल और आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शव मिलने के बाद कई एंगल से जांच शुरू की थी। मोबाइल कॉल डिटेल, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया।पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी बबली, उसकी बेटी सपना, सहेली सुमन और भतीजे विपिन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरा हत्याकांड प्रेम प्रसंग और ईर्ष्या का नतीजा है। बबली अपने प्रेमी गौरव को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती थी। सुशीला उसके लिए चुनौती बन चुकी थी। इसी वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया।एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!