TRENDING TAGS :
हापुड़ में प्रेमिका को पाने की सनक, प्रेमी ने पति को दी फिल्मी अंदाज में जान से मारने की धमकी
Hapur News: प्रेमिका के लिए पति को धमकी, हापुड़ में रियल लाइफ 'जीत' का ड्रामा
Hapur love triangle Crime News
Hapur News:-फिल्म ‘जीत’ का मशहूर डायलॉग “काजल, तुम सिर्फ मेरी हो... अगर हमारे बीच कोई आया तो समझो वो मर गया” अब हकीकत की दुनिया में गूंज रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार कहानी रील नहीं बल्कि रियल लाइफ की है। मामला थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने आशिक के साथ फरार हो गई और पीछे रह गया पति व दो मासूम बच्चों का टूटा हुआ परिवार।
खुशहाल जिंदगी टूटी, आया तूफान
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने तीन साल पहले दिल्ली के जी.बी.बी. हॉस्पिटल के सामने रहने वाली महिला से शादी की थी। दोनों के बीच सबकुछ सामान्य था। दो बच्चों के जन्म के बाद घर-आंगन खुशियों से गूंज उठा था। रिश्तेदार और परिवार वाले भी इस परिवार को एक मिसाल मानते थे। लेकिन पति को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि पत्नी की जिंदगी में कोई और आ चुका है।
गुपचुप मुलाकातें और फरार होने की साजिश
जानकारी के मुताबिक, पत्नी का परिचय हापुड़ जिले के ही अज्ञात निवासी रोहित चौधरी से हुआ। पिछले दो महीनों से दोनों की मुलाकातें गुपचुप तरीके से जारी थीं। पति ने जब पत्नी के बदलते व्यवहार पर शक किया तो उसे इस प्रेम प्रसंग की भनक लगी। लेकिन इससे पहले कि वह कोई कदम उठाता, 24 अगस्त 2025 की रात को पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उस शाम सात बजे उसकी पत्नी दोनों छोटे बच्चों को घर में अकेला छोड़कर रोहित चौधरी के साथ चली गई। जाते-जाते वह घर से करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कई जेवर भी साथ ले गई।फिल्मी स्टाइल में धमकी “हथियार उठाने पर मजबूर मत करो,फरार होने के बाद आरोपी रोहित चौधरी ने पीड़ित को फोन करके धमकी दी। उसने कहा –
"महिला अब किसी की पत्नी नहीं, बल्कि मेरी प्रेमिका है। अगर हमारे बीच कोई आया तो उसे मैं जान से मार दूंगा। मुझे हथियार उठाने पर मजबूर मत करना। जरूरत पड़ी तो मैं आत्महत्या कर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को फंसा दूंगा।"यह धमकी सुनकर पति और उसके परिजन दहशत में आ गए। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी को बहकाकर न सिर्फ घर से भगाया गया बल्कि उसे और उसके परिवार को धमकाकर डराने की कोशिश भी की जा रही है।
थाने में नहीं सुनी गई फरियाद, एसपी से लगाई गुहार
पीड़ित का आरोप है कि उसने पहले थाना हाफिजपुर में शिकायत दी, लेकिन वहां से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह सीधे एसपी ज्ञानंजय सिंह के पास पहुंचा। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी रोहित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।एसपी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!