TRENDING TAGS :
Hapur: ग्वालियर से आए कांवड़ियों ने पुलिस पंडाल में किया विश्राम, लोकगीतों से गूंजा माहौल
Hapur: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद से आए लगभग 50 से 60 श्रद्धालु हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास बने पुलिस सहायता पंडाल में विश्राम के लिए रुके।
Hapur News (Social Media image)
Hapur: श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद से आए लगभग 50 से 60 श्रद्धालु हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास बने पुलिस सहायता पंडाल में विश्राम के लिए रुके। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पंडाल में रुककर भक्ति से ओतप्रोत लोकगीतों के माध्यम से पूजा-पाठ किया। उनकी आवाज़ में गाए गए लोकभजनों से पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया।
क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने किया फल वितरण और लिया हालचाल
श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान स्वयं मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उन्हें ऊर्जा प्रदान करने के लिए फल वितरित किए। सीओ चौहान ने उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
श्रद्धालुओं के पैरों पर मरहम लगाकर की सेवा
इसी दौरान, एक श्रद्धालु ने पैर में दर्द की शिकायत की, जिसे पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए, मौके पर ही मरहम-पट्टी की व्यवस्था कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। उपचार के उपरांत श्रद्धालु को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पंडाल में पीने का पानी, विश्राम और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हापुड़ पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सेवा दोनों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। यह पहल पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच एक सकारात्मक संबंध को दर्शाती है, जिससे यात्रा के दौरान विश्वास का माहौल बना रहता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


