TRENDING TAGS :
Hapur News : हापुड़ जंक्शन पर नाबालिग बच्ची ने जबरन शादी से बचने के लिए दिखाई बहादुरी
Hapur News : हापुड़ जंक्शन पर नाबालिग बच्ची की बड़ी बहादुरी,बिना मर्जी की शादी से बचकर भागी, आरपीएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Hapur Junction News ( Image From Social Media )
Hapur News :- मध्यप्रदेश की एक नाबालिग बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जानकारी के अनुसार, उसके रिश्तेदारों ने उसकी मर्जी के बिना हापुड़ जिले में शादी करवा दी थी। लेकिन बृहस्पतिवार को नाबालिग ने हिम्मत दिखाई और वहां से भागकर हापुड़ जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंच गई। यही नहीं, उसने आरपीएफ की महिला टीम को पूरा मामला बताया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।
नाबालिग ने बताया पूरा रहस्य
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को महिला आरपीएफ टीम सरिता और गोल्डन चेकिंग के लिए प्लेटफार्म पर तैनात थी। तभी उन्होंने एक डरी-सहमी नाबालिग को देखा। टीम ने नाबालिग से बातचीत की, तो उसने खुलासा किया कि उसके रिश्तेदारों ने बहला-फुसलाने के बाद उसे करीब तीन-चार महीने पहले इलाहाबाद से ले गए।
नाबालिग ने बताया कि गोरखपुर और बलरामपुर होते हुए उसे हापुड़ लाया गया। हापुड़ में पैसे लेने के बाद उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करा दी गई। नाबालिग ने कहा कि वह वहां रहना नहीं चाहती और इसी वजह से हापुड़ जंक्शन पर भागकर आई।
आरपीएफ की तत्पर कार्रवाई
आरपीएफ टीम ने तुरंत नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित की और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही नाबालिग के परिजनों को भी जानकारी दी गई।
कानूनी और मेडिकल कार्रवाई मामले की जांच के तहत
नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कर उसे वन स्टॉप सेंटर में दाखिल कराया गया। आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया गया कि बच्ची सुरक्षित है। जांच में यह भी सामने आया कि नाबालिग मध्यप्रदेश की रहने वाली है और वहां पहले ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था।
आगे की कार्रवाई
नाबालिग के परिजनों और मध्यप्रदेश पुलिस के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरपीएफ टीम ने बताया कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है और उन्होंने कहा कि बच्ची की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


