Hapur News: दीवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, GST सुधार को मिली मंजूरी : विनीत शारदा

Hapur:विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता से ही यह संभव हो पाया है।

Avnish Pal
Published on: 4 Sept 2025 1:58 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी परिषद ने बहुप्रतीक्षित GSTReforms को मंजूरी प्रदान की है। इस फैसले का सीधा लाभ किसानों, एमएसएमई, छोटे व्यापारियों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं तक पहुंचेगा।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने इस निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल आम नागरिकों का जीवन आसान बनाएगा बल्कि उद्योग और व्यापार जगत को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

“आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम”

विनीत शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता से ही यह संभव हो पाया है। यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव कर अपने वादे को निभाया है और ‘स्वदेशी, आत्मनिर्भर, विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।

लघु उद्योग और कुटीर उद्योग को मिलेगा बल

शारदा ने कहा कि इस निर्णय से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और मध्यम वर्गीय उद्यमियों को सीधा फायदा होगा। उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी, घरेलू व स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन तेजी से बढ़ेगा और पारिवारिक जीवन और अधिक सरल व सुलभ होगा।

लाल किले की घोषणा का हुआ क्रियान्वयन

विनीत शारदा ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जीएसटी में बदलाव का जो ऐलान किया था, उसे अब पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों के बीच भी भारत सरकार ने आर्थिक प्रगति और विकास को नई गति देने का कार्य किया है।

व्यापारियों की निष्ठा और परिश्रम का परिणाम

भाजपा नेता ने कहा कि देशभर के व्यापारी, उद्यमी और लघु उद्योगपति लगातार ईमानदारी से टैक्स अदा कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि जीएसटी राजस्व वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस सुधार के बाद भारत की प्रगति और विकास को नए पंख लगेंगे।शारदा ने समस्त प्रदेशवासियों और देश के दो करोड़ से अधिक व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!