TRENDING TAGS :
Hapur News: नौवीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, गले पर मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस
Hapur News: मृतका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसका परिवार मेरठ रोड स्थित वसंत विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रहा था।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र की वसंत विहार कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के गले पर निशान पाए जाने से मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच डर और आशंका का माहौल है।
परिवार में छाया मातम, इकलौती बेटी थी मृतका
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसका परिवार मेरठ रोड स्थित वसंत विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रहा था। पिता पेशे से वाहन चालक हैं और अपने साले के घर में रहकर पास में ही अपना नया मकान बनवा रहे थे। रविवार को अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गले पर मिले निशान, कई एंगल से हो रही जांच
अस्पताल से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्रा के गले पर संदिग्ध निशान पाए गए हैं, जो किसी दबाव या चोट की ओर इशारा कर रहे हैं। इन निशानों ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है।
स्थानीय लोग सहमे, जांच के बाद खुलेगा राज
घटना के बाद से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या, दुर्घटना या कोई आपराधिक षड्यंत्र शामिल हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीम मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
क्या बोले थाना प्रभारी
इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण सामने आएगा। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!