×

Hapur News: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे किसानों की पिकअप पलटी, एक की मौत, दस घायल

Hapur News: इस दुर्घटना में आदमपुर निवासी किसान कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अरुण समेत नौ अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

Avnish Pal
Published on: 9 July 2025 11:58 AM IST
Hapur News: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे किसानों की पिकअप पलटी, एक की मौत, दस घायल
X

Hapur News

Hapur News: जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बछलौता गांव के पास शिवा ढाबे के नजदीक सब्जी से भरी एक पिकअप वाहन का एक्सेल टूटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक समेत दस किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।

अमरोहा से दिल्ली की मंडी जा रहे थे किसान

जानकारी के मुताबिक, पिकअप चालक अरुण, निवासी आदमपुर (अमरोहा), गांव के ही दस किसानों के साथ सब्जी लेकर दिल्ली की मंडी जा रहा था। पिकअप में सवार किसानों में कृष्णपाल, रामचंद्र, रामनाथ, ब्रह्मपाल, जगवा, लक्ष्मण, दिनेश, जोगेंद्र, प्रेम सहित एक अन्य किसान शामिल थे। रात करीब 12 बजे जब उनका वाहन बछलौता गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक पिकअप का एक्सेल टूट गया और वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।

कृष्णपाल की मौत, अन्य घायल

इस दुर्घटना में आदमपुर निवासी किसान कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अरुण समेत नौ अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक किसान कृष्णपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू किया।

प्राथमिक जांच में वाहन की तकनीकी खराबी सामने आई

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया, "हादसे की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना वाहन के एक्सेल टूटने के कारण हुई प्रतीत होती है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story