TRENDING TAGS :
Hapur साइबर ठगी का नया तरीका! टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू का झांसा देकर युवती से 3.98 लाख की ठगी
Hapur News : टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू के नाम पर युवती से 3.98 लाख की ठगी, साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट से जोड़कर पैसे ऐंठे
Telegram Job Scam ( Image From Social Media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में साइबर ठगों ने एक बार फिर अपने नए तरीके से लोगों को जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। इस बार ठगों ने टेलीग्राम जैसे चैटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए रेस्टोरेंट रिव्यू का पार्ट-टाइम जॉब ऑफर देकर एक युवती से 3.98 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि बैंक डिटेल्स और डिजिटल ट्रेस से आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाड़ा निवासी श्रुति गोयल को टेलीग्राम पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने संपर्क किया। उन्होंने श्रुति को “घर बैठे रेस्टोरेंट रिव्यू कर पैसे कमाने का मौका” देने की बात कही। ठगों ने कहा कि हर रिव्यू पर उन्हें मोटी रकम मिलेगी और यह काम पूरी तरह “ऑनलाइन व सुरक्षित” है।आसान कमाई का लालच देकर ठगों ने श्रुति को एक फर्जी वेबसाइट और ऐप से जोड़ दिया। फिर उनसे विभिन्न बैंक खातों में “टास्क पूरा करने के नाम पर एडवांस” भेजने को कहा गया। दो दिनों में श्रुति ने ठगों के बताए खातों में कुल 3.98 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।रुपये भेजने के बाद अचानक ठगों का संपर्क पूरी तरह टूट गया। तब जाकर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने बैंक को सूचना देकर संदिग्ध खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कराई और फिर थाना साइबर क्राइम हापुड़ में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि,“पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक ट्रांजेक्शन, टेलीग्राम आईडी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से आरोपी की पहचान की जा रही है। ऐसे कई मामले झांसी-मेरठ बेल्ट से जुड़े गिरोहों द्वारा किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।”पुलिस ने साथ ही नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध लिंक, जॉब ऑफर या ऐप पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें।
साइबर ठगी से बचने के उपाय
किसी अनजान नंबर या ऐप से मिले पार्ट-टाइम जॉब ऑफर पर भरोसा न करें।पैसे भेजने या निवेश करने से पहले ऑफर की पूरी जांच करें।यदि ठगी हो जाए, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या निकटतम साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।बैंक या यूपीआई जानकारी किसी भी अनजान वेबसाइट या टेलीग्राम ग्रुप में साझा न करें।अपने मोबाइल में साइबर अलर्ट ऐप या बैंक की आधिकारिक सिक्योरिटी एप्लिकेशन का प्रयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


