TRENDING TAGS :
Hardoi News: यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की जिला इकाई का चुनाव संपन्न, जानें कौन बना जिला अध्यक्ष और किसको चुना गया जिला मंत्री
Hardoi News: यू पी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की जिला इकाई के चुनाव बैंक ऑफ इंडिया के वेदप्रकाश पांडे जिला अध्यक्ष व पीएनबी के राकेश पाण्डेय जिला मंत्री चुने गए।
यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की जिला इकाई का चुनाव संपन्न (Photo- Social Media)
Hardoi News: शहर के सरकुलर रोड स्थित एक मैरिज लान के सभागार में इम्प्लाइज यूनियन के आगामी त्रिवार्षिक सत्र के लिये पदाधिकारियों का चुनाव कर कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस आमसभा में जिले की राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारी बैंक व ग्रामीण बैंक के कर्मचारी शामिल हुए।चुनाव अधिकारी दीपक शुक्ला सेवानिवृत्त प्रबंधक जिला सहकारी बैंक ने आगामी त्रिवार्षिक सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न कराया। पीएनबी के अजय मेहरोत्रा, यूनियन बैंक से कौशलेंद्र शुक्ला, बैंक ऑफ इंडिया से आनंद वर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। बैंक ऑफ इंडिया से वीर बहादुर सिंह संयुक्त मंत्री चुने गए। सेंट्रल बैंक की वर्षा मेहरोत्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
जिला सहकारी बैंक के संजय राठी, केनरा बैंक के अनुज सिंह, बैंक आफ बड़ोदा के अनादि ब्रम्ह, केनरा बैंक के दीपक बाजपेई, इंडियन बैंक के गौरव को संगठन मंत्री चुना गया। सहायक मंत्रियों में पीएनबी के आनंद गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा से अनिल कुमार,, बैंक ऑफ इंडिया से मो० असलम अंसारी, इंडियन बैंक से राहुल दिवाकर, ग्रामीण बैंक से अभिषेक गुप्ता, यूनियन बैंक से विपिन गुप्ता चुने गए। आडीटर पद पर यूनियन बैंक के अमित पाण्डेय चुने गए।
बैंकिंग परिदृश्य पर प्रकाश डाला
पीएनबी से श्रीमती प्रिया रस्तोगी महिला संयोजिका व इंडियन बैंक से श्रीमती रानी देवी सह संयोजिका चुनी गई।चुनाव से पूर्व निवर्तमान जिला मंत्री अजय मेहरोत्रा ने आमसभा के पटल पर अपना मंत्री प्रतिवेदन रखा जिसमें उन्होंने अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, आर्थिक, बैंकिंग परिदृश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन व इकाई के क्रियाकलापों पर भी चर्चा की।नव निर्वाचित बैंक एम्प्लॉय यूनियन ने बैंक कर्मियों के हित को लेकर हर कार्य करने की शपथ ली।
यूनियन के नव निर्वाचित सदस्यों ने कहा की बैंक कर्मियों की सभी मांगो को पूरा कराने के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है जो मुद्दे जो मांगे अब तक पूरी नहीं हुई है उन्हें पूरा कराने का पूरा कराया जाएगा।बैंको के निजीकरण को लेकर भी चर्चा हुई।बैंक कर्मियों से अपनी-अपनी समस्याओं को यूनियन के समक्ष रखा जिसपर यूनियन के पदाधिकारियों ने शीघ्र ही सभी समस्या के निस्तारण की बात कही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge