×

Hardoi News: जनपद में थम नहीं रही चोरियां, स्वास्थकर्मी के घर से लाखो का सामान लेकर फरार हुए चोर, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के प्रयोग भी हरदोई में चोरियों को नहीं रोक पा रहे हैं। आए दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

Pulkit Sharma
Published on: 27 May 2025 12:53 PM IST
Hardoi News: जनपद में थम नहीं रही चोरियां, स्वास्थकर्मी के घर से लाखो का सामान लेकर फरार हुए चोर, जाँच में जुटी पुलिस
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अन्य अपराधों पर तो लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं लेकिन जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में हरदोई पुलिस अधीक्षक पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के प्रयोग भी हरदोई में चोरियों को नहीं रोक पा रहे हैं। आए दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन चोरी की घटनाएं जनपद में घटित ना हो रही हो।

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही जनपद के बॉर्डर पर सक्रियता तो बढ़ाया लेकिन उसका असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हरदोई पुलिस अधीक्षक को कोई नया प्रयोग करना होगा। जनपद में बीती रात एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने स्वास्थ्य कर्मी के घर को इस बार निशाना बनाया और उसके घर में रखे आभूषण और नगदी को लेकर फरार हो गए हैं। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई भी नहीं था। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

घर का ताला तोड़ घटना को दिया अंजाम

मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नेक्सेरा कॉलोनी का है। नेक्सेरा कॉलोनी एक पॉश कॉलोनी में आती है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे है और निजी सुरक्षा कर्मी 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं। उसके बाद भी चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। कॉलोनी के रहने वाले अर्पण शुक्ला स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और उनकी नाइट ड्यूटी चल रही है। उनकी पत्नी शाहजहांपुर में एक मांगलिक कार्यक्रम में गई हुई थी। घर पर ताला लगा हुआ था ऐसे में चोरों ने बीती रात अर्पण शुक्ला के घर का ताला तोड़ घर के अंदर अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण व नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया है। अर्पण शुक्ला ने बताया कि चोर लगभग 100 ग्राम सोने के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद अपने साथ ले गए हैं। लगभग 15 लाख के आसपास का माल चोर अपने साथ ले गए हैं।अर्पण शुक्ला ने बताया कि सुबह लगभग 4:30 बजे उनके पड़ोसी कालीचरण ने उनको फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।

सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसके बाद अर्पण शुक्ला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इन सब के बीच नेक्सेरा कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से कॉलोनी में गश्त को बढ़ाने की मांग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story