TRENDING TAGS :
Hardoi News: सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में तीन टीमों की शानदार जीत के साथ सेंट जेवियर्स हरदोई ने लहराया परचम
Hardoi News: कबड्डी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई में 01 अगस्त से 04 अगस्त तक हो रहा है। इस आयोजन का हरदोई जनपद में पहली बार होना एक विशेष उपलब्धि है।
CBSE Kabaddi Tournament 2025
Hardoi News: सीबीएसई कलक्टर IV कबड्डी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई में 01 अगस्त से 04 अगस्त तक हो रहा है। इस आयोजन का हरदोई जनपद में पहली बार होना एक विशेष उपलब्धि है। इस टूममिट में 25 जनपदों के 45 विद्यालयों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें तीन आयु वर्ग में 14 वर्ष से कम 17 वर्ष से कम व 19 वर्ष से कम छात्राएँ प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमैन, मैनेजर, बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, प्रधानाचार्या सीबीएसई द्वारा नियुका आब्जर्वर एवं कबड्डी फिडरेशन यूपी, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के 17 ऑफिशियल्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती सुजाता आनन्द मैनेजिंग डॉयरेक्टर सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर उपस्थित रही। विद्यालय के चैयरमैन नारायण चटर्जी, मैनेजर राकेश पाल, व प्रधानाधार्या मौसमी चटर्जी ने शॉल द स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद हरदोई के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ० एसके सिंह मी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्यवर्धक आहार को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों को उबला चना, छोला पूडी, कढी, बावल मिक्स सब्जी सायद, फल, दूध व निष्ठान दिया गया। तत्पश्चात् आब्जर्वर (सीबीएसई) एवं विभिन्न ऑफिशियल्स के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में आज के मैच कराये गए।
तीसरे दिन इन विधालयों के मध्य हुआ मैच,इन विधालयों ने जीत कराई दर्ज
अन्डर-19 बालक वर्ग सेंट जेवियर्स हाईस्कूल हरदोई ने एम्स इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच को हराकर अगले राउण्ड के मैच में प्रवेश पा लिया।सुबह की पारी में अन्डर-14 बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई ने एम्स इन्टरनेशनल स्कूल बहराइच को हराकर व अन्डर-17 बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई ने एम्स इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच की हराकर अन्डर-14 बालक वर्ग में भगवत प्रसाद मेमारियल एकेडमी बादा ने एस के डी एकेडमी लखनऊ को हराकर एम्स इण्टरनेशनल स्कूल गोंडा ने एम्मा इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच को हराकर (अन्डर- 17 बालक वर्ग) में लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर लखनऊ ने तिरूपति मॉन्टेसरी स्कूल लखनऊ को हराकर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी फतेहपुर ने एम्स इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच को हराकर (अन्डर-19 बालिका वर्ग) में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी फतेहपुर में एम्स इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच को हराकर अगले राखण्या के मैच में प्रवेश पा लिया।चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी फतेहपुर ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर लखनऊ को फाइनल मैच में हसक्न सीबीएसई नेशनल में प्रवेश पा लिया।शाम की पारी में पीच अन्य मैचों में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों टी तालियों व प्रशसा प्राप्त की।सनी प्रतिभागियों ने अपने-अपने मैच को जिताने के भरसक प्रयारा किए। दर्शकगण व बच्चे तालियों बजाकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ा रहे थे। विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दो कबड्डी मैट (कोर्ट) को देखकर संदीप कुमार सिह ऑब्जर्वर (सीबीएसई) बहुत प्रभावित हुए। इस टूननिट में आए ऑफिशियल्स सभी टीगों के मेनेजर और कोच ने विद्यालय के अनुशासन कबड्डी ग्राउंड तथा सनी व्यवस्थाओं की तारीफ कहते हुए कहा कि बधाराम आवश्यकतानुसार सारी व्यवस्थाएँ पूर्ण ही जाना अपने आप में बहुत बडी बात है। विशेषकर नाश्ता व सीजन आदि की स्थान दिखे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!